बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, भीड़ से बुलाकर युवक को बगल में बैठाया, बेरोजगारी पर सवाल किए
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 35वें दिन वाराणसी पहुंची। यूपी में न्याय यात्रा का दूसरा दिन है।
राहुल काशी में 12 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। गोदौलिया चौराहे पर उनकी जनसभा है। कुरौना गांव में लंच करेंगे। राहुल के साथ सीनियर लीडर जयराम रमेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता हैं।
चंदौली में राहुल ने देर रात BHU के 25 प्रोफेसरों और छात्रों के डेलीगेट्स ने मुलाकात की। राहुल ने IIT-BHU गैंगरेप मामले पर चिंता जताई। चंदौली में जनसभा के दौरान राहुल ने कहा था कि देश में जो नफरत और हिंसा फैल रही है, उसका कारण अन्याय है। किसान युवाओं के साथ सामाजिक और आर्थिक अन्याय हो रहा है। पाकिस्तान पर बोलेंगे पर महंगाई, बेरोजगारी पर नहीं बोलेंगे, क्योंकि ये आप के नहीं अडाणी के हैं।
…जब ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने अचानक रुके राहुल
न्याय यात्रा के दौरान वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने अचानक राहुल का काफिला रुका था। यह जगह राजघाट पुल के पास है। करीब 6 महीने पहले रेलवे ने इस एतिहासिक इमारत पर कब्जा कर लिया था।
यह स्थान महात्मा गांधी-जेपी-विनोबा की विरासत कहा जाता है। सर्व सेवा संघ ने 1960 में रेलवे से 13 एकड़ जमीन खरीद कर इसे बनवाया था। यहां महात्मा गांधी से जुड़े दुर्लभ प्रकाशन और तस्वीरें संजो कर रखी गई थीं। जो अब हटा दी गई हैं। अब इस जमीन पर रेलवे का कब्जा है।न्याय यात्रा में पल्लवी पटेल और आराधना मिश्रा पहुंचीं
राहुल गांधी की यात्रा में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल पहुंच चुकी हैं। उनके साथ में विधायक आराधना मिश्रा भी हैं।
राहुल बोले- किसानों-मजदूरों ने मिलकर पीड़ा बताई
राहुल गांधी ने कहा, हमने 4,000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई।
राहुल गांधी ने राहुल को बुलाकर बगल में बैठाया
न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भीड़ से राहुल नाम के लड़के को बुलाकर अपने बगल में बैठाया। उससे फीस और नौकरी को लेकर बात की।
विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे राहुल
राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं। इस दौरान मुख्य द्वार 4 नंबर गेट पर भारी भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई है। राहुल ने मंदिर जाने से पहले अपना मोबाइल निकाला स्विच ऑफ किया और मंदिर में दर्शन करने निकले।