आंधी का अलर्ट, दिन का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ा
राजस्थान में आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी और दिन में गर्मी बढ़ेगी। अगले 24 से 28 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है। हालांकि, महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के अगले दिन से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस कारण 7 जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में मौसम साफ रहा और तेज धूप रही। अलवर, सीकर, कोटा, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, नागौर, फतेहपुर, दौसा, करौली, अजमेर और जयपुर में दिन के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। इससे पहले कल शहरों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। दौसा, करौली, हनुमानगढ़, सीकर, अलवर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। करौली में सबसे कम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जयपुर मौसम केन्द्र ने राज्य में 26 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कुछ शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने की संभावना है। 27 फरवरी से एक नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बाड़मेर में पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
राज्य के पश्चिमी जिलों में अब पारा 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्यियस, जैसलमेर में 34.1, जालोर में 33.9, पाली में 32.1, जोधपुर में 33.2, बीकानेर में 32 और चित्तौड़गढ़ में 32.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। कल इन सभी शहरों में अधिकतम तापमान औसत से ऊपर दर्ज हुआ।