ई-पेपर

राजभर बोले-8 जून को मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे


काशी में 40 हजार किलो लड्‌डू तैयार, यूपी में 81 केंद्रों पर काउंटिंग कल, 9 बजे से रुझान

यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी। सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। 12 बजे तक लगभग तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन जीत की तरफ बढ़ रहा है। इधर, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने दावा किया है कि 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। विपक्ष की सीटें कम आ रही हैं। इसलिए, वे लोग बौखला रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तो अनाज को गोदाम में सड़ता था, आज वह अनाज 80 करोड़ लोगों में बांटा जा रहा है। कांग्रेस और सपा नफरत फैला रहीं हैं। वहीं, रिजल्ट से पहले काशी में भाजपा कार्यकर्ता 40 हजार किलो लड्‌डू बनवा रहे हैं। आगरा में मोदी की हैट्रिक के पोस्टर लग गए हैं। कार्यकर्ता भाजपा के झंडे खरीद रहे हैं।

अमरोहा में जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया। यूपी चुनाव में कुल 851 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 771 पुरुष और 80 महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी घोसी और सबसे कम 4 प्रत्याशी कैसरगंज लोक सभा में हैं। सबसे देर से रिजल्ट गाजियाबाद में आएगा। यहां 41 राउंड में मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 75 जिलों में 81 सेंटर पर मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती जिला मुख्यालय के मतगणना केंद्र पर होगी। गिनती विधानसभा वार होगी। सभी विधानसभा के वोट जोड़कर लोकसभा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सबसे पहले कानपुर का और सबसे बाद में गाजियाबाद में रिजल्ट आएगा। गाजियाबाद में साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में 1127 पोलिंग सेंटर होने के कारण 41 राउंड में गिनती होगी।

विजय जुलूस निकालने की परमिशन नहीं – ACS गृह

प्रमुख गृह सचिव (ACS) दीपक कुमार ने बताया, 4 जून को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थल पर CCTV से मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रत्याशी और एजेंट जरूरत होने पर ही मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे। परिणाम Result.eci.in पर अपलोड होंगे। दीपक कुमार ने बताया, धारा 144 लागू है। केवल पास धारक ही मतगणना स्थल के अंदर जा सकेंगे। किसी को भी विजय जुलूस निकालने की परमिशन नहीं है।

1 लाख से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात

काउंटिंग को देखते हुए पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक (ASP)-160, सहायक पुलिस आयुक्त (ACP), पुलिस उपाधीक्षक (SP)-476, इंस्पेक्टर-2248, सब इंस्पेक्टर-12883, हेड कॉन्स्टेबल-20876, कॉन्स्टेबल-50697, होम गार्डस-6149, सीएपीएफ-145 कंपनी, पीएसी-102 कंपनी तैनात किया गया है। सीएपीएफ और पीएसी की एक कंपनी 70 जवान रहते हैं। इस लिहाज से दोनों फोर्स को मिलाकर 14280 जवान प्रदेश में तैनात किए गए हैं।

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- विपक्ष बौखला गया है, क्योंकि उन्हें कम सीटें मिल रही हैं। उनके समय में अनाज गोदामों में सड़ जाता था। लेकिन आज वही अनाज 80 करोड़ लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

उनके (कांग्रेस) समय में जब कोई गरीब बीमार पड़ता था तो उसे संपत्ति बेचनी पड़ती थी, लेकिन पीएम मोदी ने 5 लाख रुपए का आयुष्मान भारत कार्ड दिया है। पीएम ने संसद में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण दिया है।

इन लोगों ने पिछडों और गरीबों को हक लूटा। मुसलमानों को सिर्फ नफरत देकर ये लोग वोट लेते हैं। पहली बार 51 IAS अफसर मुसलमान बने हैं। मोदी-योगी भाईचारा चाहते हैं। क्या कहीं लिखा है कि मुसलमान सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते? 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?