यह अंक पाठकों के लिए संकलन करने जैसा
उदयपुर । अगम्य मीडिया दैनिक सायंकालीन हिन्दी समाचार पत्र के राम मन्दिर विशेषांक प्रिंट एडिशन का विमोचन आज बुधवार को एक्मे ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन, डायरेक्टर दीपेश जैन, सीएफओ रजनी गहलोत, सीआरओ सुरेशचन्द्र गुप्ता एवं अगम्य मीडिया समूह के संस्थापक, प्रधान सम्पादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने किया ।
इस अवसर पर निर्मल कुमार जैन ने अगम्य मीडिया के मीडिया क्षेत्र में हो रही उत्तरोत्तर प्रगति के लिए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । अगम्य मीडिया के संपादक विप्लव कुमार जैन ने बताया कि इस विशेषांक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर विशेष जानकारी उपलब्ध करवाई गई है । यह अंक पाठकों के लिए संकलन करने जैसा है ।
रजनी गहलोत ने कहा कि अगम्य मीडिया की डिजाईन एवं खबरों का संकलन प्रभावित करने वाला होता है । सुरेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि पूरे दिन की ताजा खबरें पढ़ने का सबसे अच्छा माध्यम अगम्य मीडिया है ।
इस अवसर पर डायरेक्टर रमेश कुमार जैन, लक्ष्मी ग्रुप ऑफ कंपनीज, अहमदाबाद के चेयरमैन केशुलाल जैन मालवी, सीए आकाश जैन, डॉ. सी एस रौनक झुठावत सहित कई सदस्यगण मौजूद थे ।