ई-पेपर

जयपुर में सबसे पहले रिटायर्ड RAS ने किया मतदान


नागौर में 11 महीने से बिस्तर से नहीं उठ सकी महिला ने भी वोट किया

राजस्थान में पहले चरण की 12 सीटों पर आज से वोटिंग शुरू हो गई है। होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के यहां पोलिंग पार्टियां पहुंचना शुरू हो गई हैं। राजस्थान में होम वोटिंग की शुरुआत सुबह 8.45 बजे जयपुर शहर लोकसभा सीट पर एक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी से हुई। किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर एरिया में रहने वाले रिटायर्ड आरएएस ए.एल. बैदी के यहां टीम पहुंची। सबसे पहले यहीं वोट डलवाया गया। वहीं, नागौर में एक 92 साल की बुजुर्ग महिला ने भी वोट किया। जो 11 महीने से बिस्तर पर हैं। उनके कमर के नीचे की हड्डियां टूटी हुई हैं।

वहीं, जयपुर, सीकर, गंगानगर, बीकानेर समेत 12 सीटों पर पहले चरण में कुल 36,558 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, जिसमें 27,524 सीनियर सिटीजन और 9,306 दिव्यांग वोटर्स हैं।

जयपुर में 20 से ज्यादा टीमें अलग-अलग जगहों पर रवाना हुई

जयपुर जिला निर्वाचन क्षेत्र में डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अयूब खान ने बताया कि हर टीम में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आर्ब्जवर, एक पुलिसकर्मी और एक वीडियोग्राफर है। उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में 194 टीमें अलग-अलग जगहों के लिए रवाना हुई है।

उन्होंने बताया कि अलग-अलग टीमों को अलग-अलग रूटों पर भेजा गया है, जिन घरों पर मतदाता नहीं मिले वहां दूसरे चरण में टीम दोबारा जाएगी। ये प्रक्रिया 16 अप्रैल तक जारी रहेगी।

घर पर नहीं मिले तो कॉल करके करेंगे सूचना
निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टीम जिस वोटर के घर जाएगी, अगर वहां वोटर नहीं मिलता तो उसके परिजन को दूसरी बार आने की तारीख की सूचना देंगे। अगर घर पर ताला लगा मिलता है तो वोटर के रजिस्टर्ड नंबर पर बीएलओ के जरिए सूचना करवाई जाएगी। टीम के आने की तारीख बताई जाएगी।

अलवर में भी हुई होम वोटिंग

अलवर में भी घर-घर जाकर होम वोटिंग कराई जा रही है। यहां स्कीम नंबर 4 में रहने वाले 85 साल के शिवचरण गुप्ता ने वोट डाला। उन्होंने कहा- निर्वाचन आयोग की इस पहल से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?