ई-पेपर

बजट घोषणा क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक


राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ने अधिकारियों से मांगी प्रगति रिपोर्ट

राजसमंद में रविवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बजट घोषणाओं के जल्द से जल्द प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, दीप्ति माहेश्वरी सहित जिले के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान बजट के विकास कार्यों में आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए लखावत ने राज्यस्तरीय अधिकारियों को निर्देश देकर जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक के बाद लखावत ने राज्यभर में और विशेष रूप से राजसमंद जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का बजट 2025-26 बड़ा कदम साबित होने जा रहा है। वे यह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा। नाथद्वारा नगर को केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर आगामी 3 वर्षों में क्लीन एण्ड ग्रीन (इको सिटी) के रूप में विकसित किया जाएगा। यह कार्य स्वायत्त शासन विभाग द्वारा किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?