राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शरीक होगी प्रदेश की टीमें, दृष्टिहीन खेलेंगे
उदयपुर 24 जनवरी । उदयपुर में प्रथम बार राज्य स्तरीय दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 27 से 29 जनवरी तक भंडारी दर्शक मंडप गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा। राजस्थान में नेत्रहीनों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंटों को संचालित करने वाली संस्था राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ब्लाइंड रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित करवा रहे है। इसमें प्रदेश के उदयपुर,अजमेर,जोधपुर,बीकानेर, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ब्लाइंड और वीर तेजा क्रिकेट क्लब जोधपुर की टीमें शिरकत करेंगी। कार्यक्रम निदेशिका रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि हम ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ज़ोनल पुरुष टीमों को मंच प्रदान करना और देश में दिव्यांग जनों को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम संयोजिका सुषमा कुमावत ने बताया की टूर्नामेंट में कुल 12 मैच आयोजित किए जाएंगे जिसमें 6 टीमों से कुल 96 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। इस आयोजन की कमेंट्री भी दृष्टिहीन कमेंटेटर ही करेंगे।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ब्लाइंड के सचिव भावेश देसाई ने बताया की 27 से 29 जनवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ब्लाइंड अगली ब्लाइंड स्टेट क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करेगी।
सह संयोजक श्रद्धा गट्टानी ने बताया की था आयोजन शहर वासियों के लिए एक अद्भुत आयोजन होगा जब दृष्टि बाधित खिलाड़ी बिना देखे ग्राउंड पर बोलिंग और बेटिंग करेंगे इससे उन खिलाड़ियों में हौसला बुलंदी के साथ भविष्य के लिए नई ऊर्जा का संचार होगा। सचिव कविता श्रीवास्तव ने बताया विजेता टीम को ग्यारह हजार का नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम को सात हजार का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे।