ई-पेपर

गणगौर की सवारी में आज शाही ठाठ-बाट


जगदीश चौक से गणगौर घाट-चांदपोल तक नहीं जाएंगे वाहन, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

उदयपुर में आज तीन दिवसीय मेवाड़ समारोह शुरू हुआ। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से हो महोत्सव के पहले दिन घंटाघर से गणगौर घाट पर शाम 4 से 6 तक अलग-अलग समाज की ओर से गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि शाम 6 से 7 बजे तक बंशी घाट से गणगौर घाट तक गणगौर की शाही सवारी निकाली जाएगी। शाम 7 बजे से गणगौर घाट पर लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

सिटी पैलेस की नाव में शाही गणगौर निकलेगी शाम 4 बजे फूल माली, गांछी सहित विभिन्न समाजों की ओर से गणगौर की सवारियां निकाली जाएंगी। ये हाथीपोल, मोती चौहट्टा, बड़ा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक होते हुए गणगौर घाटन पहुंचेगी। रास्ते में जगह-जगह घूमर रमने के साथ घाट पर ईसर-गणगौर को जल कसूंबे दिए जाएंगे।

कल होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम इसी बीच सिटी पैलेस की ओर से नाव में शाही गणगौर आएगी। पिछोला झील में गणगौर का नौकायन और कलाकारों की प्रस्तुतियां भी विशेष आकर्षण होगा। इधर, मेवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन 12 अप्रैल को गणगौर घाट पर शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता होगी। वहीं, 11 से 13 अप्रैल तक गोगुंदा स्थित मेला ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

शाम 4 बजे से देर शाम कार्यक्रम खत्म होने तक जगदीश चौक से गणगौर घाट और चांदपोल तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ईद और गणगौर त्योहार के चलते संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। गणगौर उत्सव के दौरान भीड़ वाले इलाकों में महिला पुलिस की अल्फा टीम छेड़छाड़ या अन्य घटनाओं पर नजर रखेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?