ई-पेपर

पेपरलीक मामले में RPSC पूर्व-सदस्य रामू राईका कोर्ट में पेश


शनिवार तक रिमांड पर सौंपा, एक वकील को थप्पड़ मारने का इशारा किया

सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शनिवार तक रिमांड पर सौंप दिया है। वहीं, पेशी के दौरान राईका ने एक वकील को थप्पड़ मारने का इशारा किया। इसके बाद कोर्ट में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी वकील हंगामा करने लगे। रामू राम राईका को रविवार रात गिरफ्तार किया गया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राईका से 5 घंटे पूछताछ की थी। दरअसल, रामू राम राईका को 4 जुलाई 2018 को तत्कालीन बीजेपी राज (वसुंधरा राजे सरकार) के दौरान RPSC का मेंबर बनाया गया था। राईका 4 जुलाई 2022 तक मेंबर रहा। इससे पहले, एसओजी ने शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से 5 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था। इनमें रामू राम राईका के बेटा-बेटी भी शामिल हैं। ​​​एसओजी मुख्यालय में पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए पांच आरोपियों में राईका की बेटी सहित दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर भी हैं। सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इन्हें 6 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है।

अब तक 42 ट्रेनी एसआई हो चुके हैं गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 42 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। रविवार को गिरफ्तार हुए पांच सब इंस्पेक्टर में शोभा राईका, देवेश राईका, मंजू देवी, अविनाश और विजेंद्र शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?