ई-पेपर

सागवाड़ा में मतदाता जागरूकता को लेकर निकली रैली


सागवाड़ा | मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला एवम बाल विकास अधिकारी प्रथम एवम द्वितीय की आंगनवाड़ी सुपर वाइजर व कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत समिति सभागार में आतोजित हुई।
बैठक स्वीप प्रभारी उपखंड अधिकारी गलियाकोट ईश्वर लाल खटीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। खटीक ने कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भागीदारी व कर्तव्य निर्वहन की जानकारी देते हुवे कहा की बेग ग्रुप व हेला टोली ग्रुप के सदस्य होने के कारण समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आम लोगो को मतदान हेतु प्रेरित करें।साथ ही विधान सभा आम चुनाव को समय बद्ध एवम सुचारू रूप से संपादित करने के तहत विशेष योग्य जन मतदाताओं के वोटिंग करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुवे विशेष योग्यजन मतदाताओं को मतदान करवाने हेतु एवम मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया।

बैठक के बाद गत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान बूथ क्षेत्र में तख्तियों एवम बैनर के साथ मतदाता जागरूकता हेतु विशाल रैली निकाली गई। रैली में शामिल कार्मिकों ने बोहरावाडी में जा कर व्यक्तिगत संपर्क कर मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमंत गुप्ता, विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी वसीटा एवम पारी मीणा, समाज कल्याण विभाग से विरेंद्र सिंह चौहान, प्रणव पुंजोत, कमला मीणा, प्रमिला पंचोरी, उषा ठाकर, वीणा जोशी, भारती मेहता, कचरी रोत, रेखा भट्ट, स्वीप कॉर्डिनेटर कन्हैया लाल व्यास, जितेंद्र सुथार, आशीष भावसार, दीपक जोशी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?