सागवाड़ा | विधानसभा चुनावों को लेकर सागवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के लिए 11 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन दाखिल किए। भाजपा से शंकरलाल डामोर डेचा, कांग्रेस से कैलाश रोत छाणी, बीएपी से मोहनलाल रोत नवाघरा वरदा, बसपा से दलजी डेन्डोर गामड़ी देवकी, गोवर्धन शंकर ननोमा झांकरी धानी निर्दलीय, देवीलाल नानाजी अहारी बुचिया छोटा निर्दलीय, सरोदा सरपंच पन्नालाल डोडियार निर्दलीय, बीटीपी से मोहनलाल डेन्डोर गलियाकोट, आप पार्टी से शिवलाल बदिया बड़ोदा आसपुर, मानसिंह रोत पाडलिया निर्दलीय, अमृतलाल अहारी भेसरा छोटा बहुजन मुक्ति पार्टी से नामांकन दाख़िल किया।