यह फ्रेंचाइजी से ज्यादा सुपरस्टार्स का मैच, यह धोनी vs विराट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। IPL 2024 के ओपनिंग मैच को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चैंपियन टीम को पहला मैच खेलना चाहिए और CSK पहले गेम की हकदार है। सही से देखा जाए तो पिछले साल के फाइनलिस्ट को उनके खिलाफ खेलना चाहिए था। लेकिन, मुझे लगता है कि यह फ्रेंचाइजी (टीम) से ज्यादा सुपरस्टार्स का मैच है, यह धोनी बनाम विराट है, है ना?’
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते यह भी बताया कि CSK टीम टूर्नामेंट में कैसे उतरेगी और इस सीजन में एमएस धोनी का टीम पर क्या प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘CSK टीम ने मिनी ऑक्शन में काफी स्मार्ट खरीदारी किया है। अब टीम में डेरिल मिचेल जुड़ गए हैं, और मुझे लगता है कि इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ने वाला है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वहीं एमएस धोनी अपना काम करेंगे, वह हमें वह कप्तानी दिखाएंगे जिसका पिछले सीजन इतना बड़ा इम्पैक्ट पड़ा। पिछले सीजन धोनी की भूमिका से यह साफ है कि IPL में कप्तानी कितनी महत्वपूर्ण है। एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने कुछ खास नहीं किया, लेकिन युवाओं पर वह काफी काम करते हैं और उन्हें चैंपियन बनाते हैं, यही उनकी खासियत है।’
सीजन का पहला मैच चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा
इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे।
CSK नौवीं बार IPL का ओपनिंग मैच खेलेगी
CSK की टीम नौवीं बार IPL के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम 8 दफा ऐसा कर चुकी है। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले हैं, इनमें 5 खिताब जीते हैं।
CSK ने जीता था पिछला खिताब, GT को 5 विकेट से हराया
IPL के पिछले सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। टीम ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था। CSK और MI ने इस टूर्नामेंट में 5-5 खिताब जीते हैं।