इलाज के दौरान घायल महिला ने तोड़ा दम, डूंगरपुर जा रहा था परिवार
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को हुए हादसे में घायल महिला की मौत हो गई। महिला अपने परिवार के साथ कार में उदयपुर से डूंगरपुर लौट रही थी। इस दौरान उनकी कार बैलेंस बिगड़ने पर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई। हादसे में कार सवार बुजुर्ग की मौके पर ही गई थी। जानकारी अनुसार कार सवार परिवार खेरवाड़ा कस्बे में एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने डूंगरपुर से उदयपुर आया था। वापस डूंगरपुर जाते समय अहमदाबाद से तेज स्पीड में आ रही कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में चली गई।
कार ने डिवाइडर पार लेन में जाकर खेरवाड़ा से डूंगरपुर जा रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आगे बैठे गजेंद्र भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार गौरव मेहता, शशिकला मेहता और सुमित्रा भट्ट घायल हो गए। हादसे में घायल शशिकला मेहता पत्नी भानु शंकर मेहता की भी रविवार को इलाज के दौरान उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में मौत हो गई। खेरवाड़ा पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।