निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा फिसला, पावर और बैंकिंग शेयर्स लुढ़के
शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (22 फरवरी) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा फिसलकर 72,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की गिरावट है। ये 21,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है। आज पावर और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।
आज से GPT हेल्थकेयर के IPO में निवेश का मौका
GPT हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO आज यानी 22 फरवरी से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 फरवरी से 26 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। 29 फरवरी को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
GPT हेल्थकेयर लिमिटेड ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 177-186 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 80 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 186 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे।