एक-दो सीटों की हो सकती है कटौती; 400 सीटों पर बोले- नतीजे आने दीजिए, चौंक जाएंगे
राजस्थान लोकसभा चुनावों में बीजेपी की हैट्रिक पर केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह ने ही सवाल उठा दिए हैं। अमित शाह ने एक टीवी इंटरव्यू में सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि राजस्थान में सीटें कम होंगी। शाह ने कहा- राजस्थान में हमारी बहुत कम कटौती एक-दो सीटों की हो सकती है। लोकसभा चुनावों के रिजल्ट से पहले शाह के इस बयान को सियासी रूप से काफी अहम माना जा रहा है।
400 सीटों के सवाल के जवाब में शाह ने कहा- आप नतीजे आने दीजिए, चौंक जाएंगे। 400 का आंकड़ा आएगा। महाराष्ट्र में भी हम 40 के आस-पास सीट जीतेंगे, 41, 40 या 42 हो जाए। यही रिजल्ट रहेगा। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक हम शत प्रतिशत रिपीट करेंगे। राजस्थान में हमारी बहुत कम कटौती एक दो सीटों की हो सकती है। उत्तर प्रदेश में हम 5 से 7 सीट की बढ़ोतरी करेंगे। उड़ीसा में 16 के आस-पास जा सकते हैं। असम में भी 12 को क्रॉस करेंगे।
बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में 7 सीटों को कमजोर माना था
बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के दौरान सात सीटों को कमजोर माना था। कमजोर मानी जाने वाली सीटों में दौसा, झुंझुनूं, बाड़मेर, चूरू, नागौर, सीकर, करौली-धौलपुर शामिल थी। पार्टी ने इन सीटों पर खूब फोकस किया था। पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरे स्टार प्रचारकों की सभाएं करवाकर माहौल बदलने का प्रयास किया था। बीजेपी में इस बार बहुत सी सीटों पर भितरघात की भी संभावनाएं थीं। कई सीटों पर स्थानीय नेताओं की शिकायतें ऊपर तक पहुंची हैं।
शाह के बयान से कांग्रेस को हमलावर होने का मौका मिलेगा
अमित शाह के बयान ने विपक्षी कांग्रेस को भी बोलने के लिए मुद्दा दे दिया है। पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार के बयान को आधार बनाकर कांग्रेस अब बीजेपी पर सियासी वार-पलटवार करेगी। सीएम भजनलाल शर्मा सहित बीजेपी के सभी नेता अब तक राजस्थान में 25 सीटें जीतने का दावा करते रहे हैं, इस बयान ने उन दावों पर भी सवाल उठा दिए हैं।