ई-पेपर

शाह बोले- दो फेज की वोटिंग के बाद हम 100 से ज्यादा सीटें जीत रहें


आरक्षण पर गलत खबरें फैला रही कांग्रेस

गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट रूप से मानती है कि धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान सम्मत नहीं है। हम धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को खत्म करके SC ST और OBC को न्याय दिलाएंगे। शाह ने अपने फेक वीडियो पर भी कहा कि उनकी हताशा इस स्तर तक पहुंच गई कि उन्होंने मेरा फेक वीडियो बनाकर फैला दिया। शाह बोले- मुख्यमंत्री स्तर के लोगों ने भी इस फेक वीडियो को वायरल किया। सौभाग्य से मैं जो बोला था, वह भी रिकॉर्ड में था। उसे हमने सबके सामने रखा और दूध का दूध पानी का पानी हो गया। और अब कांग्रेस के नेता पर आपराधिक मामला दर्ज हो गया है।

इस दौरान शाह का ओरिजनल और फेक वीडियो दोनों प्ले किए

शाह ने यह भी कहा कि आप सभी जानते हैं कि 7 चरणों में होने वाले चुनाव के 2 चरण समाप्त हो चुके हैं। इन दो चरणों के बाद हमारी पार्टी के इंटरनल असेसमेंट के हिसाब से भाजपा और साथी दल मिलकर 100 के आगे निकल चुके हैं। और हम बड़े विश्वास के साथ जनता के आशीर्वाद और समर्थन से 400 पार के हमारे लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा- असम, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि सभी राज्यों में हमे बहुत बड़ी चुनावी सफलता मिल रही है। इसके साथ-साथ दक्षिण भारत में भी भाजपा को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

राहुल गांधी आज भिंड में जनसभा करेंगे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब मध्यप्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे करेंगे। मंगलवार को भिंड में वे कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में आमसभा करेंगे। इसके बाद राहुल 6 मई को रतलाम लोकसभा सीट पर झाबुआ में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के पक्ष में बड़ी जनसभा करेंगे।तीसरे चरण के मतदान वाले दिन भी राहुल मप्र में रहेंगे और चौथे चरण में मतदान वाली खरगोन लोकसभा सीट के बड़वानी में पोरलाल खर्ते के पक्ष में आमसभा करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?