ई-पेपर

अरविंद केजरीवाल का PM ऑफिस पर अटैक


बोले- मेरी जेल की लाइव वीडियो देखते थे अधिकारी; श्री राम तीर्थ में टेका माथा

दिल्ली में जेल से छूटने के बाद पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने केंद्र में प्रधानमंत्री कार्यालय पर आरोप लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में उन पर कैमरे नजर रखते थे। 13 अधिकारी 24 घंटे मोनिटर कर रहे थे। इनमें से एक लाइव फीड प्रधानमंत्री कार्यालय में जा रही थी। जहां दो टीवी लगे थे। मुझे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। केजरीवाल ने अमृतसर में संबोधन करते हुए आरोप लगाया और कहा- केंद्र ने जेल में भी मुझे तोड़ने की कोशिश की। लेकिन असफल रहे। जेल मैन्युअल में लिखा गया है कि सुपरिटेंडेंट चाहे तो कमरे में मीटिंग करवा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने सीएम मान के साथ जाली के जरिए आम कैदी की तरह बैठक करवाई।

जेल से देखेंगे परिणाम

केजरीवाल ने कहा कि 2 तारीख को उन्हें सरेंडर करना है। 4 तारीख को परिणाम हैं। वे जेल में अपने सैल से टीवी पर परिणाम देखेंगे। उन्हें खुशी होगी कि 13-0 के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है।

श्री राम तीर्थ में टेका माथा

दिल्ली में जेल से छूटने के बाद गुरुवार से अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं। केजरीवाल ने कहा कि कुछ देर में वे अमृतसर के श्री राम तीर्थ गए। जिसके बाद वे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे और चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना हो गए हैं। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान होशियारपुर व करतारपुर में रोड शो के लिए रवाना होंगे।

अमृतसर रोड शो में विरोधियों पर निशाना

अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे के दौरान सिर्फ अमृतसर में ही रुके हैं। वे गुरुवार तकरीबन 2 बजे अमृतसर पहुंच गए थे। इसके बाद वे सीधा होटल गए और वहां से गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे। अमृतसर के श्री दुर्ग्याणा तीर्थ भी गए। शाम 6 बजे के करीब रोड शो भी निकाला। ये रोड शो वॉल सिटी के अंदर निकाला गया। जहां वे लाहौरी गेट से रवाना हुए और शक्ति नगर तक पहुंचे।

केजरीवाल ने इस दौरान केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर उन्हें बिना कारण जेल में डालने के आरोप लगाए। आरोप लगाया कि उसके शुगर लेवल को बढ़ाया गया, ताकि उनकी सेहत बिगड़ सके। उन्होंने पंजाब के वोटरों से अनुरोध किया कि 1 जून को आम आदमी पार्टी को वोट दें, अन्यथा भाजपा उन्हें फिर से जेल में डाल देगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?