ई-पेपर

मेवाड़ में भाजपा का चुनावी शंखनाद आज करेंगे शाह


तीन लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस से आए मालवीय भी रहेंगे\

भारतीय जनता पार्टी आज मेवाड़-वागड़ की तीन लोकसभा सीटों के लिए चुनावी आगाज करेगी। भाजपा के सीनियर लीडर और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी शंखनाद के साथ ही भाजपा की जमीनी टीम में जोश भरेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल होंगे। खास बात यह है कि एक दिन पहले कांग्रेस से भाजपा में आए बांसवाड़ा के महेन्द्रजीत सिंह मालवीय भी इस सभा में रहेंगे।

उदयपुर शहर के बलीचा स्थित कृषि मंडी परिसर में शाह तीन लोकसभा क्षेत्र उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा-डूंगरपुर के भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से 6 जिलों के बूथ स्तर एवं उसके ऊपर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सामर ने बताया कि शाह पहले बीकानेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और दोपहर बाद उदयपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम दोपहर सवा एक बजे प्रारंभ होगा जिसमें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे।

उदयपुर के कृषि मंडी में तैयार डोम जहां केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे

कृषि मंडी परिसर में डोम तैयार कर दिया गया है। तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर लाल अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान तैयारियां को अंतिम रूप दिया।

नो फ्लाई जोन घोषित
केन्द्रीय गृहमंत्री शाह की प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल ने उदयपुर जिले को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार 20 फरवरी को उदयपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं में नो फ्लाई जोन घोषित करते हुए सुबह 5 बजे से आगामी 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे इत्यादि की उड़ान पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू रहेगा।

अधिकारियों को ये दी जिम्मेदारियां
शाह की उदयपुर यात्रा के दौरान कृषि उपज मंडी पर आयोजित सभा के मद्देनजर कानून व व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर आगमन व प्रस्थान के दौरान मावली एसडीएम उपेन्द्र शर्मा, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में बांयी ओर ऋषभदेव एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में दायी ओर बड़गांव तहसीलदार पर्वत सिंह, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में आगे यूडीए तहसीलदार रणजीत सिंह, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में पीछे बड़गांव एसडीएम रमेशचन्द्र बहेडिया और कारकेड के साथ-साथ सम्पूर्ण रूट पर तहसीलदार गिर्वा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?