ई-पेपर

36 नन्हे मुन्हे बच्चों को शी सर्किल इण्डिया ने किया सम्मानित


उदयपुर । शी सर्किल इण्डिया द्वारा आयोजित सुपर किड्स अवार्ड में शहर के 36 प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया । शी सर्किल इंडिया की संस्थापक तारिका भानुप्रताप ने बताया कि शहर में कई प्रतिभाशाली बच्चे हैं जो की पढ़ाई, खेल, आर्ट, म्यूजिक, डांस, मॉडलिंग आदि कई क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे हैं, इसी सोच के साथ सुपर किड्स अवार्ड का आयोजन होटल रेडिएंट ग्लोबस सरदारपुरा में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच आयोजित हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी उदयपुर (एसीबी) राजेंद्र गोयल एवं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की पुत्री मोहलक्षिका सिंह मेवाड़ रहे । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 5 से 15 साल के बच्चों का फैशन शो रहा, जिसमें विभिन्न परिधानों में बच्चों ने खूबसूरत रैंप वॉक किया । इस अवसर पर भानुप्रताप सिंह धाबाई, राजेश शर्मा, शरद लोढ़ा, मुकेश माधवानी, वरुण सुराणा, हसन पालीवाला, अशोक माथुर, दीपा सिंह, कुलदीप सिंह राव, अगम्य मीडिया के प्रधान सम्पादक विप्लव कुमार जैन सहित शी सर्किल इंडिया की मेंबर्स एनिमा गोस्वामी, रूपल सोनी, शैली श्रीवास्तव, सोनू जैन, नेहा माहेश्वरी, प्रियंका पारीक, नवनीत कौर, बलदीप कौर शर्मा आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?