उदयपुर/राजसमंद । सिंघानिया लॉ कॉलेज के तत्वावधान में वैष्णव गणेश दास लक्ष्मण दास विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरज राजसंमद में विधिक सहायता व चेतना शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ० अशोक आचार्य ने बताया कि कार्यकम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य गोपाल गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० भूपेन्द्र कुमावत थे। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विधिक सहायता शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए व्यक्त किया कि विधिक सहायता शिविर का आयोजन विधि महाविद्यालय द्वारा इसलिए किया जाता है, ताकि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय मिल सके तथा विधि विद्यार्थियों में विधि के प्रति सजगता बढ़े।
सिंघानिया विधि महाविद्यालय ने रकमपुरा गाँव को भी निःशुल्क विधिक सहायता के लिए गोद ले रखा है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष अलग-अलग स्थानों पर विधिक सहायता शिविरों का आयोजन कर जन सामान्य में विधि के प्रति जन जागरूकता का कार्य कॉलेज के द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम का प्रारम्भ कॉलेज की छात्रा खुश्बु खण्डेलवाल के साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं जिसमें सोनिया ने परीक्षा दबाव को रोकने, पीयुष ने ग्लोबल वार्मिंग, शुभम ने बाल-विवाह, ईसरत ने साईबर अपराध, चित्रा ने कन्या भ्रुण हत्या, श्रवण ने षिक्षा का महत्व, नरवर सिंह ने फोन ऐडिक्षन आदि विषयों के साथ ही कार्यक्रम की इसी कड़ी में कॉलेज के छात्र – छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। जिसमें ‘‘पढाई के प्रति माता-पिता के व्यवहार‘ तथा सड़क सुरक्षा पर यातायात नियमों की पालना करने पर नाट्य प्रस्तुत कर सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ ली। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों को जानकारी साझा की तथा कार्यक्रम में ही महाविद्यालय के विधि प्राध्यापकों ने ग्रामीणों निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की तथा समस्यों का विधिक हल प्रदान किया।
मंच का संचालन ख़ुशी और चिराग कुकड़ा ने किया। कार्यकम के अंत में इस विधिक शिविर के मुख्य प्रभारी विधि व्याख्या डॉ० मनीष श्रीमाली ने विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य और समस्त स्टॅाफ को स्मृति चिन्ह भेट किया गया साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकम में कॉलेज के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित थे।