2 संगे भाई गिरफ्तार, 24 ग्राम स्मैक, हथकड़ी शराब और हथियार किए जब्त
बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से स्मैक, अवैध हथकड़ी शराब और हथियार जब्त किए है। पुलिस दोनों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से इतला मिली थी कि ढोक गांव के पास युवक मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे है। इस चौहटन पुलिस थाना की टीम ने गांव पहुंची। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर घर में घुसने से पहले ही दोनों ही भाइयों को दबोल लिया। उस समय उनके हाथ में धारदार हथियार थे। पुलिस ने हथियार जब्त कर पूछताछ की गई तो उसके कब्जे 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों के घर की तलाशी लेने पर 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद हुई। वहीं घर में हथकड़ी शराब बनाने में उपयोग लिए जाने वाले कच्चा मेटेरियल भी जब्त किया है।
चौहटन थानाधिकारी पदमाराम के मुताबिक टीम ने ढोक निवासी पुरखसिंह पुत्र उम्मेद सिंह उसके संगे भाई किशन सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुरख सिंह के पास 10 ग्राम और किशन सिंह के पास 14 ग्राम स्मैक कुल 24 ग्राम स्मैक को जब्त किया है। हथियार व हथकड़ी शराब को भी बरामद किया गया। पुलिस दोनों से अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और कहां पर सप्लाई कर रहे थे। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपियों के क्राइम रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।