ई-पेपर

तस्करों ने पुलिस पर किया फायर, नाकाबंदी तोड़कर भागे


प्लास्टिक के कट्‌टों में मिला डोडा-चूरा, क्षतिग्रस्त कार जब्त

उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर जसवंतगढ़ तिराहे पर तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आए। तस्करों की क्षतिग्रस्त कार को जब्त किया गया है, जिसमें से 3 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया।

मामले के अनुसार तस्कर बिना नंबर की कार लेकर बुधवार रात करीब डेढ़ बजे जसवंतगढ़ तिराहे पर नाकाबंदी को तोड़कर भागे थे। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। इस बीच पीछे से आ रही दो स्कॉर्पियो गाड़ियों को भी रूकने का इशारा किया गया। वे सायरा की तरफ भाग गए। सायरा पुलिस थाने को भी इसकी सूचना दी गई।

तस्करों की एक कार पलटी

पुलिस को गुरुवार सुबह मारूवास रोड पर एक कार के पलटने और प्लास्टिक के कट्टे निकालकर दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करने की सूचना मिली। पुलिस की टीम पहुंची तो दो क्रेनों के जरिए गाड़ी को सड़क किनारे गड्ढे से निकाला जा रहा था। दो युवक पास में खड़े थे।

पुलिस को सामने देखकर एक युवक ने पिस्तौल से हवाई फायर किया। दोनों वहां से गाड़ी लेकर गोगुंदा की तरफ भाग निकले। पुलिस टीम ने गोगुंदा थाने में सूचना देकर मोडी रोड पर नाकाबंदी के लिए कहा।

हेड कॉन्स्टेबल ने टायर पर किए दो फायर

इस बीच पुलिस ने मोडी रोड पर नाकाबंदी शुरू की। गाड़ी के पीछे मारूवास घटना स्थल पर जाब्ता पीछा कर रहा था। मोडी रोड पर नाकाबंदी देखकर गाड़ी रोकी नहीं और तेज स्पीड में नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। हेड कॉन्स्टेबल रामचंद्र ने गाड़ी के टायर पर दो राउंड फायर किया लेकिन चालक गाड़ी भाग ले गया।

क्रेन लेकर आए दो जनों को किया डिटेन

थानाधिकारी ने बताया कि दो क्रेन चालकों को पूछताछ के लिए डिटेन किया। कार को निकलवाकर देखा तो प्लास्टिक का कट्टा मिला। इसमें 3 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा निकला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, भादस की धारा 307 व आर्म्स एक्ट की धारा 5/25 के तहत मामला दर्ज किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?