ई-पेपर

‘तारक मेहता’ के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण 5 दिन से लापता


पुलिस को किडनैपिंग की आशंका; दोस्त बोलीं- उन्होंने 4 दिन से कुछ नहीं खाया था

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 5 दिनों से लापता हैं। बीते 22 अप्रैल को वो दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे जिसके बाद से किसी को उनकी कोई खबर नहीं थी। मामले में गुरुचरण के पिता ने 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग कम्प्लेन दर्ज कराई थी। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है जिसमें गुरचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं।

24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बता रहा है। पुलिस ने जब उनके फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं। गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने कहा, ‘SHO ने उन्हें कॉल करके आश्वासन दिया है कि वो मेरे बेटे को जल्दी ढूंढ लेंगे। उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और खुश होगा। वो इस समय जहां भी है, बस रब उसकी खैर करे।’

दो घंटे एयरपोर्ट पर इंतजार किया पर वो नहीं आए
दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान नाम उजागर ना करने की शर्त पर गुरुचरण सिंह की फैमिली फ्रेंड ने पूरे मामले पर रोशनी डाली।उन्होंने बताया- ‘गुरुचरण 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे। कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी। उस दिन उन्होंने रात के साढ़े 9 बजे मुझे मैसेज किया जिसमें लिखा था- ‘स्टार्ट सून’।

एक नंबर स्विच ऑफ हुआ, दूसरे पर रिंग जाती रही
फैमिली फ्रेंड ने आगे बताया- ‘गुरुचरण के पास दो मोबाइल नंबर हैं जिसमें से एक स्विच ऑफ था, वहीं दूसरे नंबर पर लगातार रिंग जा रही थी। मैंने काफी देर वेट किया पर फिर रात के 1 बजे अपने घर निकल आई। मैंने उनके पिता को कॉल करके इन्फॉर्म कर दिया।मुझे लगा कि वो शायद फ्लाइट में बैठे ही ना हों या उनकी फ्लाइट मिस हो गई हो। लेकिन उनके पिता ने बताया कि वो घर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके थे। इसके बाद उनके दूसरे फोन नंबर पर मैंने 2 दिनों तक कॉल किया पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।’

PNR से पता चला फ्लाइट बुक तो की पर शायद बोर्ड नहीं किया
गुरुचरण की दोस्त ने आगे बताया- ‘अगले दिन मैं मुंबई के रॉयल पाम स्थित एक गुरुजी के आश्रम में गुरुचरण के लिए प्रार्थना करने पहुंची। वहां मुझे रोता देख एक सेवागार ने मुझसे गुरुचरण के बारे में पूछा। मैंने उन्हें पूरी बात बताई तो उन्होंने फ्लाइट की डिटेल निकलवाई। हमें सिर्फ इतना पता था कि वो दिल्ली से मुंबई की 9:30 बजे की फ्लाइट में बैठे हैं। इसी जानकारी के आधार पर सेवागार ने पता किया कि वह विस्तारा की फ्लाइट थी। हमने फ्लाइट का PNR निकलवाया तो पता चला कि उन्होंने टिकट बुक की थी लेकिन शायद बोर्ड नहीं किया।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?