होम ग्राउंड पर हावी कोलकाता, यहां हैदराबाद का रिकॉर्ड खराब; दोनों टीमों के कप्तान नए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मैच खेला गया। आज टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा।
पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से पंजाब किंग्स का सामना मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। स्टोरी में हम दूसरे मैच के बारे में जानेंगे…
दोनों टीमों के कप्तान पहली बार कमान संभालेंगे
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2008 में IPL इतिहास का पहला मैच खेला था। जिसमें टीम के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की पारी खेली। तब से टीम ने 2012 और 2014 में 2 बार खिताब जीता और टीम 2021 में रनर-अप रही। अब टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरेगी, जो पहली बार ही KKR की कमान संभालेंगे। वह इससे पहले दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं।
दूसरी ओर 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में IPL खेलना शुरू किया। इससे पहले हैदराबाद शहर की टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था, जिसने 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खिताब जीता था। इसके बाद 2016 में डेविड वॉर्नर ने टीम को चैंपियन बनाया। अब ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस हैदराबाद को लीड करेंगे, जिनके कंधों पर 8 साल बाद टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है। कमिंस IPL में पहली बार ही कप्तानी करेंगे।
हैदराबाद के खिलाफ रसेल टॉप विकेट टेकर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के आंद्रे रसेल ने 17 विकेट लिए हैं। जो कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा हैं। उनके बाद सुनील नरेन के नाम 11 विकेट हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें 22 मैच खेलने पड़े।
बैटर्स में उप कप्तान नीतीश राणा टॉप पर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 537 रन बनाए हैं। उनके बाद मनीष पांडे ने 14 मैचों में 351 रन बनाए हैं। ये चारों खिलाड़ी आज भी हैदराबाद के खिलाफ चमक सकते हैं।
कोलकाता के खिलाफ खूब विकेट लेते हैं भुवनेश्वर
हैदराबाद के लीड पेसर भुवनेश्वर कुमार के नाम कोलकाता के खिलाफ 27 मैचों में 32 विकेट हैं। जो IPL में सबसे ज्यादा हैं। हैदराबाद को आज जीतना है तो भुवी का चलना बेहद जरूरी है। उनके बाद थंगारसु नटराजन ने 7 ही मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
बैटर्स में राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल टॉप पर हैं। दोनों ने कोलकाता के खिलाफ 308-308 रन बनाए हैं। दोनों के नाम KKR के खिलाफ 2-2 फिफ्टी भी हैं।
हेड टु हेड में आगे कोलकाता
कोलकाता और हैदराबाद के बीच IPL में अब तक 25 मुकाबले खेले गए। 9 में हैदराबाद और 15 में कोलकाता को जीत मिली। दोनों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हैदराबाद का रिकॉर्ड और भी ज्यादा खराब है। टीम ने यहां 9 मुकाबले खेले और उसे महज 3 में जीत मिल सकी। होम ग्राउंड पर कोलकाता ने 81 में से 47 यानी 54% मुकाबले जीते हैं।