सीएम, डिप्टी सीएम और बीजेपी नेताओं के दौरे तय, सीएम रहेंगे बंगाल और झारखंड के दौरे पर
प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो चुका हैं। ऐसे में अब प्रदेश के नेताओं को देशभर में मारवाड़ियों (राजस्थानियों) को साधने का टास्क दिया गया हैं। प्रदेश से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री और अन्य प्रदेश स्तरीय नेताओं के अन्य प्रदेशों में दौरे होंगे। इन प्रदेशों में रहने वाले राजस्थानियों को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए इन नेताओ को वहां भेजा जाएगा। प्रदेश के नेता राजस्थानियों के बीच जाकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। दरअसल राजस्थान से बड़ी संख्या में व्यापार के सिलसिले में राजस्थानी देश के अलग-अलग राज्यों में बसें है।
सीएम भजनलाल पश्चिम बंगाल औऱ झारखंड में करेंगे प्रचार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कलकत्ता के लिए रवाना हो गए। आज वे श्रीरामपुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की नामांकन सभा और रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद रिशरा में मरावाड़ी समाज व मरवाड़ी उद्योगपतियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मंगलवार को सीएम भजनलाल झारखंड के धनबाद लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे प्रबुद्धजन सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम के साथ ही प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम को रांची में मरवाड़ी धर्मशाला में प्रबुद्धजन सम्मेलन व प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल होंगे।
बुधवार को सीएम भजनलाल झारखंड के हज़ारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसभा औऱ नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पंजाब में प्रचार के लिए आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचे।
कांग्रेस नेताओं के भी बन रहे कार्यक्रम
बीजेपी के अलावा प्रदेश कांग्रेस के नेता भी पार्टी के प्रचार के लिए अन्य राज्यों में जाएंगे। इन नेताओं में प्रमुख तौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, सीपी जोशी, अशोक चांदना सहित अन्य नेता अन्य राज्यों में राजस्थानियों के बीच जाकर पार्टी का प्रचार करेंगे।