ई-पेपर

भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा का बयान


“मुझे बैठे बिठाए कुछ नहीं मिला, संगठन का काम किया” – उन्होंने अपने सफर का विवरण साझा किया।

लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में अब 9 दिन का समय ही बाकी है। जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में चुनाव होने हैं। जयपुर से बीजेपी ने अपने दिवंगत दिग्गज नेता भंवरलाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर दांव खेला है।

मंजू शर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि जो पार्टी खुद परिवार वाद का विरोध करती है, उसने मंजू शर्मा को टिकट देकर परिवार वाद का ही पोषण किया है। इन तमाम आरोपों और अपने प्रतिद्वंद्वी को लेकर बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी क्या विचार रखती हैं। इसे लेकर हमने मंजू शर्मा से बात की।

चुनावी मुद्दों में मेरे लिए जयपुर का विकास प्राथमिकता है। उसके बाद महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण प्रमुख प्राथमिकता रहेगी। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इसके लिए जयपुर को आईटी हब बनाना मेरी प्राथमिकताओं में रहेगा। जयपुर को हर चीज जैसे पर्यटन, स्वास्थ्य, स्वच्छता की दृष्टि से नंबर वन बनाने की मेरी कोशिश रहेगी।

परिवार वाद वो होता है, जिसमें किसी ने कुछ नहीं किया हो और उसे बैठे बिठाए सब मिल जाए। मुझे बैठे बिठाए कुछ नहीं मिला है। आज मैं यहां भी पहुंची हूं तो मुझे किसी ने उठाकर नहीं बैठाया है। मैने जनसंघ का दीपक उठाने से लेकर कमल का फूल उठाने तक का सफर तय किया है। मैं संगठन का काम करके यहां तक पहुंची हूं।

जिसके पास पद हो, वो जो काम करे तो क्या उसे ही कार्यकर्ता मानेंगे। आज पार्टी में हजारों-लाखों कार्यकर्ता है, जो बिना पद के काम कर रहे हैं। उनको कार्यकर्ता नहीं मानेंगे क्या? पार्टी का निर्णय है कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है तो मुझे काम करना है। मुझे टिकट देना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम का अभिनंदन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?