ई-पेपर

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर


सेंसेक्स 74,151 और निफ्टी 22,497 पर पहुंचा; IT और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी

शेयर बाजार में आज यानी 6 मार्च को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स ने 74,151 का और निफ्टी ने 22,497 का ऑल टाइम हाई बनाया। इसके बाद सेंसेक्स 408 अंक की तेजी के साथ 74,085 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में भी 117 अंक की तेजी रही, ये 22,474 के स्तर पर बंद हुआ। IT और बैंकिग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी IT में 0.77%, निफ्टी बैंक में 0.81% और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.84 की तेजी देखने को मिली।

IIFL फाइनेंस के शेयर में 20% की गिरावट
IIFL फाइनेंस के शेयर में आज 20% की गिरावट है। कंपनी के शेयर में ये गिरावट RBI के एक्शन के बाद आई है। मंगलवार को RBI ने IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है। RBI को गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं। हालांकि, कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन कस्टमर्स को सर्विस देना जारी रख सकेगी।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के IPO में निवेश का मौका
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड क IPO आज यानी 6 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹381-₹401 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 37 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,837 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 481 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,881 खर्च करने होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?