ई-पेपर

सड़क सीमा में आने वाली जमीन पर डाले पत्थर


अतिक्रमण से रास्ता बंद, आकाशवाणी कॉलोनी के लोगों ने किया विरोध

उदयपुर शहर के पुरोहितों की मादड़ी स्थित आकाशवाणी कॉलोनी में घरों के सामने सड़क सीमा में आने वाली जमीन पर निर्माण शुरू करने का लोगों ने विरोध किया। यहां यूडीए ने पहले चारदीवारी बनाई थी। इसके बाद किसी ने पत्थर डालकर निर्माण शुरू कर दिया।

कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर यूडीए की टीम मौके पर पहुंची और पत्थर आदि देखकर मौका रिपोर्ट तैयार करते हुए यथास्थिति के लिए कहा। लोगों का कहना है कि इस कॉलोनी के सामने यूडीए ने पहले चारदीवारी तैयार की थी। तय किया था कि दीवार से पहले यूडीए की जमीन है।

कॉलोनी का रास्ता होगा बंद

इसके बाद उस रास्ते की जमीन पर पानी की पाइप लाइन डाली गई। पिछले दिनों वहां पर पत्थर डालकर कुछ लोग आए और अपना निजी भूखंड बताया। कॉलोनी के लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि अगर वहां पर निर्माण होता है तो कॉलोनी का रास्ता ही बाधित हो जाएगा।

यूडीए टीम ने बनाई रिपोर्ट

यूडीए की टीम सोमवार दोपहर बाद मौके पर पहुंची। टीम एक बार तो देखकर अचरज में पड़ गई कि सड़क सीमा में भूखंड कैसे। टीम ने वहां पर मौका पर्चा बनाया और आज रिपोर्ट तैयार करेंगे।

इसमें यह देखा जाएगा कि यह जमीन यूडीए के नाम पर है या खातेदारी है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम को इसी सड़क सीमा में कुछ अतिक्रमण भी मिले जिनका भी रिपोर्ट में मेंशन किया जाएगा।

कॉलोनी के लोगों ने की शिकायत

क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे 2000 से यहां रह रहे है और सामने यूडीए के चारदीवारी बनाने के बाद से ही यह सरकारी रास्ते की जमीन बताई गई है। क्षेत्रवासी कालूलाल कुम्हार ने बताया कि मैं 22 साल से यही रहता हूं। यहां पहले यूडीए ने अपनी चारदीवारी बनाई। अब हमारे घरों के सामने पत्थर डाले जा रहे है जबकि ये जमीन चारदीवारी से पहले ही है। यूडीए को साफ करना चाहिए कि यह जमीन किसकी है।

मधुबाला ने बताया कि तीन चार दिन से यहां दिन में पत्थर डालकर जा रहे है, ​ये जमीन यूडीए के आम रास्ते की है या किसी और की ये स्पष्ट तो हो।

कॉलोनी में रहने वाले पुष्कर पुष्करना ने बताया कि यहां यूडीए ने चारदीवारी बनाई जिससे साफ हो गया कि आगे की जमीन यूडीए की ही है। उसी जमीन पर पानी की पाइप लाइन भी डाल दी गई। अब यहां अगर कोई निर्माण होता है तो रास्ता भी बाधित हो जाएगा और पानी की पाइप लाइन भी दब जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?