ई-पेपर

SRH की स्ट्रेंथ और वीकनेस


हेड बैटिंग अग्रेसिव बना रहे, कमिंस-उनादकट के आने से बॉलिंग मजबूत; लगातार चौथे सीजन में कप्तान बदला

पिछले सीजन में सबसे निचले पायदान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पैट कमिंस को कप्तान बनाया है। टीम ने लगातार चौथे सीजन में कप्तानी में बदलाव किया है। इससे पहले, एडन मार्करम टीम की कमान संभाल रहे थे।

हैदराबाद की टीम अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को कोलकाता के खिलाफ कोलकाता में करेगी। पहले 2 हफ्ते में टीम को चार मुकाबले खेलने हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट- वॉशिंगटन सुंदर।

0 करोड़ रुपए में पैट कमिंस को खरीदा; हसरंगा, हेड, उनादकट और आकाश को सस्ते में खरीदा
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में 30.80 करोड़ रुपए खर्च कर 6 प्लेयर्स खरीदे। इनमें 4 कैप्ड प्लेयर रहे और चारों ही शानदार हैं। 20.50 करोड़ रुपए के पैट कमिंस को टीम कप्तानी भी सौंप सकती है। वनिंदूहसरंगा, हेड, उनादकट और आकाश सिंह बेहद कम कीमत में स्क्वॉड का हिस्सा बन गए।

हसरंगा टेस्ट संन्यास से वापस आ गए हैं और उन्हें बांग्लादेश में दो मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज 4 अप्रैल तक चलेगी। इस कारण वे IPL के पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

टीम में मयंक त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और एडन मार्करम पहले से हैं। विकेटकीपिंग ग्लेन फिलिप्स और हेनरिक क्लासन जैसे नाम हैं, जबकि गेंदबाजी की कमान उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट के नाम है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?