सेलफॉस खाकर पति को किया कॉल, बोली- परेशान हो गई हूं, इसने बर्बाद कर दिया
जयपुर में धर्म भाई के कर्ज में डूबाने से परेशान होकर एक बहन ने सुसाइड कर लिया। ढूंढते हुए धर्म भाई के पास पहुंची बहन ने सेलफॉस खाया। पति को रोते हुए कॉल कर बोली- परेशान हो गई हूं, इसने बर्बाद कर दिया। SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गलतागेट थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति ने धर्म भाई के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
SHO (गलतागेट) राजेश कुमार मीणा ने बताया कि विजय कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर निवासी रीता टिंकर (42) ने सुसाइड किया है। वह पति प्रकाश चंद्र और बच्चों के साथ रहती थी। पिछले करीब 5 साल पहले रीता खाटूश्यामजी दर्शन करने जाती रहती थी। उस दौरान उसकी मुलाकात गलतागेट निवासी कमलेश कुमार से हुई। बातचीत के दौरान कमलेश ने रीता को धर्म की बहन बना लिया। मिलने के लिए घर पर भी आने-जाने लगा। आरोप है कि कमलेश ने रीता को रुपयों की जरुरत बताकर उधार दिलवाने की कहा।
जगह-जगह से लोन उठावाकर लिए रुपए
साल-2019 में पिंकी शर्मा से 90 हजार रुपए उधार दिलवा दिए। बजाज फाईनेंस से रीता के नाम पर लोन के रुपए भी कमलेश ने ले लिए। साल-2022 में रीता के नाम से लोन करवाकर पैसे ले लिए। साल-2021 में बैटरी रिक्शा लोन भी रीता के नाम पर कमलेश ने निकलवा लिया। जगह-जगह लोन दिलवाकर रीता को कर्ज में डूबा दिया। कमलेश से रुपए मांगने पर वह तरह-तरह के बहाने बनाता रहा। पठान नाम के व्यक्ति को भी 1.50 लाख रुपए दिलवाए थे, वह भी आज तक वापस नहीं दिए। गहने भी गिरबी रखकर पैसे उठा लिए।
धर्म भाई के सामने खाया जहर
पति प्रकाश चंद्र ने बताया कि 10 फरवरी को 12:56 बजे पत्नी रीता ने उसे कॉल किया। कॉल कर बताया- मैं कमलेश को ढूंढते हुए खोले के हनुमानजी गेट के पास पहुंची। खोले के हनुमानजी मंदिर गेट के पास कमलेश ई-रिक्शा लेकर मिल गया। पैसे मांगने पर ई-रिक्शा छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। रोते हुए रीता बोली- इस व्यक्ति ने मुझे कर्ज में डूबो दिया है, गहने भी गिरबी रखवा दिए है। मुझे हर प्रकार से बर्बाद कर दिया है। मैं इससे बहुत परेशान हूं।
दोपहर करीब 2 बजे खोले के हनुमान जी गेट पर पहुंचने पर पत्नी रीता रोते हुए मिली। कमलेश भी ई-रिक्शा लेकर खड़ा था। पत्नी ने बताया- कमलेश से परेशान होकर सेलफॉस की गोलियां खा ली है। उल्टी के साथ तबीयत खराब होने पर रीता को तुरंत सेटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने हालत गंभीर देखते हुए SMS हॉस्पिटल भेज दिया। इलाज के दौरान रीता की मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर गलतागेट थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। गलतागेट थाने में पति प्रकाश चंद्र ने धर्म भाई कमलेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया।