ई-पेपर

स्वास्तिक क्लब द्वारा आयोजित  8-सीपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन


उदयपुर l श्री त्रिमेस संभाग के ब्राह्मण युवाओं को जोड़ते हुए चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 8-सीपीएल का उद्घाटन चावत एकेडमी मैदान पर हुआ l उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सानिध्य प्राप्त हुआ l स्वास्तिक क्लब सदस्य चिरायु जोशी ने बताया कि अतिथियों में आठ चौखला मुख्य अध्यक्ष टी.आर.जोशी, संयोजक भूपेंद्र पंड्या के साथ  विनोद पांडे, लक्ष्मी नारायण पंड्या, लीलाधर त्रिवेदी, अनिल पंड्या, रमाकांत सकरावत, सुभाष त्रिवेदी, द्वारिका प्रसाद जोशी, मनीष जोशी, शंभूलाल मेहता, मीडिया पार्टनर अगम्य मीडिया से विप्लव कुमार जैन की उपस्थिति में भव्य आगाज हुआ l

मुख्य अध्यक्ष टी.आर.जोशी, संयोजक भूपेंद्र पंड्या के साथ  विनोद पांडे, लक्ष्मी नारायण पंड्या, लीलाधर त्रिवेदी, अनिल पंड्या, रमाकांत सकरावत, सुभाष त्रिवेदी, द्वारिका प्रसाद जोशी, मनीष जोशी, शंभूलाल मेहता, मीडिया पार्टनर अगम्य मीडिया से विप्लव कुमार जैन की उपस्थिति में भव्य आगाज

सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने भगवान एकलिंगनाथ को दीप प्रज्वलन कर निर्विघ्न कार्यक्रम की प्रार्थना की l स्वास्तिक क्लब सदस्यों द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को ऊपर्णा ओढ़ाकर कर हनुमान चालीसा भेंटकर सम्मान किया गया l सभी अतिथियों द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टी.आर.जोशी ने अपने उद्बोधन में त्रिमेस समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की इसी क्रम में भुपेंद्र पंड्या द्वारा स्वास्तिक क्लब के  आयोजन की सराहना की l प्रतियोगिता के ट्रॉफी प्रायोजक मनीष जोशी ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया l समस्त अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात उद्घाटन मैच का टॉस बीच मैदान में भूपेंद्र पंड्या द्बारा समस्त अतिथियों के समक्ष किया गया l विशेष आकर्षक मैदान मे यह देखने को मिला की भव्य मैदान को देखकर अतिथि भी नहीं रुक पाए और अतिथियों ने भी एक ओवर खेलकर क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया l मैच का ब्यौरा देते हुए नितिन मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन चार लीग मैच संपन्न हुए जिसमें उद्घाटन मैच महादेव स्वास्तिक क्लब  और पथोक वॉरियर्स के बीच खेला गया पथोक वॉरियर्स  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया जिसमे  कार्तिक त्रिवेदी के शानदार 49 रन की बदौलत कुल 140 रन का टीम स्कोर बनाया जिसे महादेव स्वास्तिक क्लब नहीं बना सकी, पथोक वॉरियर्स ने उद्घाटन मैच जीता जिसमें कार्तिक मैन ऑफ द मैच रहे l

दूसरे मैच में टीएमबीएस अहमदाबाद का मुकाबला श्री राम क्लब का हुआ अहमदाबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसमे श्रीराम क्लब 10 ओवर मे 69 रन ही बना पाई जिसमे रुद्रम ने शानदार बल्लेबाजी की! प्रतियोगिता की पहली हाफ सेंचुरी रूद्रम ने बनाई परन्तु अहमदाबाद ने स्कोर को आसानी से पूरा कर लिया जिसमे धनंजय के 2 ओवर मे 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच रहे l

तीसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा जिसमें टीएमबीएस उदयपुर वारियर्स और गोरेश्वर क्लब के बीच हुआ, टीएमबीएस उदयपुर वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 108 रन बनाये जिसमे रितेश व्यास के 41 गेंदों मे 78 रन बनाये लेकिन अंतिम ओवर मे 23 रन चाहिए थे जिसमे अतिरिक्त रनों ओर हिमांशु की शानदार बल्लेबाजी से मैच गोरेक्ष्वर क्लब ने इस जीत को अपनी झोली मे डाल दिया l

मेन ऑफ़ द मैच प्रदान करते हुए वन स्टेप सर्विसेस के विकास जोशी एवं अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक एवं प्रधान सम्पादक विप्लव कुमार जैन l

अंतिम मैच शिव शक्ति क्लब खेरवाड़ा और मि. एक्सपर्ट स्क्रब क्लब के बीच हुआ जिसमे शिव शक्ति क्लब खेरवाड़ा ने टॉस जीत कर पहले बलेबाज़ी की ओर जिसमे कुल 99 रन स्कोर बना जिसे मि.एक्सपर्ट क्लब नहीं बना सकी ओर शिव शक्ति क्लब खेरवाड़ा विजेता रही जिसमे जुगल पांडे मैन ऑफ़ द मैच रहे! सभी मुकाबले रोचक रहे और सभी का यूट्यूब पर स्वास्तिक क्लब यूट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारण रहा जिसमें प्रतियोगिता के पहले दिन 1800  व्यूज रहे! कार्यक्रम में स्वास्तिक क्लब सदस्य विपिन उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही! कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन योगेश उपाध्याय द्वारा किया गया l


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?