ई-पेपर

सलूंबर थाने का सफाईकर्मी बना फर्जी पुलिस कांस्टेबल


उसी थाने के कांस्टेबल की बाइक चुरा ली, सोशल मीडिया पर वर्दी में दिखाता पुलिसिया रोब

फर्जी पुलिस कांस्टेबल बनकर लोगों के बीच रोब झाड़ने वाले एक युवक के खिलाफ सलूंबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी युवक भंवरलाल पिता मदनलाल ओड निवासी करगेटा है जो सलूंबर थाने में सफाई कर्मचारी रह चुका है। आरोपी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ‘राजपुलिस’ नाम से बनाया हुआ है जिसके स्टेटस में खुद को पुलिस वाला बताया है। वह पुलिस की वर्दी में, थाने के वाहन के साथ तो कभी पुलिस वॉकी-टॉकी और बंदूक के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता है। ताकि लोगों को ये लगे कि वह असली पुलिस वाला है। सलूंबर थाने में बतौर सफाई कर्मचारी रहते हुए उसकी पुलिसकर्मियों से अच्छी जान-पहचान हो गई थी। थाने में काम करते हुए वह फर्जी पुलिसकर्मी की छवि बनाने की कोशिश करने लगा।

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रोज रात को घूमता, लोगों को डरा-धमकाता
पुलिस को एक दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंवरलाल नाम का एक युवक है जो रोज रात के समय पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता है। वह पुलिसकर्मी नहीं होने के बावजूद खुद को पुलिसकर्मी बताता है। रात के समय लोगों पर रोब झाड़ता और धमकाता है।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता लगा कि उसने पुलिस के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया हुआ है जहां वह पुलिस की वर्दी पहनकर सलूंबर थाने के बाहर तो कभी जीप-बाइक के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करता है। मामले को गंभीरता को देखते हुए सलूंबर जिला एसपी अरशद अली ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

आरोपी ने कांस्टेबल की बाइक चुराई, घर से बरामद बाइक
पुलिस ने जब आरोपी के घर पर दबिश दी तो आरोपी घर से फरार मिला। पुलिस को आरोपी के घर से तलाशी के दौरान चोरी हुई सफेद कलर की अपाची बाइक मिली जिसे पुलिस ने बरामद किया। इसके अलावा पुलिस की वर्दी, राजस्थान पुलिस का बैज, विजय स्तम्भ का लोगो लगी एक शर्ट और राजस्थान पुलिस का मोनोग्राम लगी एक कैप मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके अलावा शूज और खाकी रंग के मौजे, जिन पर अंग्रेजी में पुलिस लिखा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?