शिक्षा मंत्री बोले- फोन एक बीमारी, टीचर शेयर मार्केट और ना जाने क्या देखते रहते हैं
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। इसके पीछे उनका तर्क है कि स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं। टीचर्स उसमें उलझे रहते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल एक बीमारी जैसा हो गया है। मदन दिलावर जयपुर में अपने आवास पर बोल रहे थे। अब सरकारी अध्यापकों को स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई शिक्षक गलती से मोबाइल लेकर आ जाता है। उसे अपना मोबाइल प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा। केवल प्रिंसिपल को ही स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति होगी।
अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया
उन्होंने कहा कि हम नियमों की पालना करवाकर स्कूलों में वातावरण सही करने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकतर स्कूलों के खेल के मैदान में अतिक्रमण हैं। उन सभी अतिक्रमण को हटाने का काम हमने अभियान के रूप शुरू कर दिया है। इस तरह से जो छोटी-छोटी समस्याएं थी। उनका निराकरण करने का हम काम कर रहे हैं।
पूजा और नमाज के नाम पर स्कूल नहीं छोड़ेंगे टीचर्स
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- अब टीचर्स भैरूजी, बालाजी की पूजा और नमाज पढ़ने के नाम पर स्कूल नहीं छोड़े। यदि उनको जाना है तो छुट्टी लेकर जाएं। लिखित में रजिस्टर में एंट्री करके जाए। उन्होंने कहा कि अभी तो हम मौखिक रूप से अथवा नोटिस देकर छोड़ रहे हैं। टीचर्स ने सुधार नहीं किया तो हम निलम्बन से लेकर बर्खास्तगी तक की भी कार्रवाई उनके खिलाफ कर सकते हैं।