ई-पेपर

संदिग्ध हालात में बड़ी तालाब में मिला युवती का शव


एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में पुलिस के खिलाफ भारी नाराजगी, परिजनों ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप

उदयपुर के बड़ी तालाब में शुक्रवार को एक 19 वर्षीय लड़की का शव संदिग्ध हालात में डूबा हुआ मिला। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और शव को बाहर निकालकर नाई थाना पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने शव एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। ​इधर, मोर्चरी के बाहर धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती गई। मौके पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली और उपमहापौर पारस ​सिंघवी सहित कई नेता पहुंचे।

परिजनों और लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। बल्कि बेटी को ​मारा गया है। परिजनों ने एक युवक द्वारा लड़की को लगातार परेशान किए जाने की बात कही। परिजन संबंध में पहले भी पुलिस को शिकायत दे चुके थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पूरे मामले में पुलिस लापरवाह रही, इस्तीफा दे इंस्पेक्टर: लड़की के मामा

मृतक लड़की के मामा पंकज मोगरा ने बताया कि मृतका ध्रुवी बापना ​​​​​​​भूपालपुरा में सीए की इंटर्नशिप कर रही थी। शाम करीब 8 बजे तक रोज घर आती थी। गुरुवार रात को वह घर नहीं आई तो हमने इसकी सूचना भूपालपुरा पुलिस थाने में दी। कई देर तक पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मैंने एमएलए फूलसिंह जी से फोन कराया तो मेरी बात सुनी गई। पुलिस को लड़की के मोबाइल की लोकेशन बताई लेकिन वहां मौजूद पुलिसवाले बोले-हमारी गाडी में पेट्रोल नहीं है, सुबह तक इंतजार करो। फिर जैसे-तैसे मैं पेट्रोल भराकर पुलिस को लेकर गया। पंकज मोगरा ने पूरे मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही बताते हुए थानेदार के इस्तीफे की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?