ई-पेपर

कार टोल पर युवक को उड़ाते हुए निकली


स्पीड में टोलकर्मी को घसीटता हुआ ले गया;3 महीने पहले ही किया था जॉइन

जोधपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। कार सवार टोल पर तैनात कर्मचारी को उड़ाते हुए निकली। कार इतनी स्पीड में थी कि मौके पर मौजूद दूसरे टोलकर्मी नंबर तक देख नहीं पाए। मामला जोधपुर के डांगियावास टोल प्लाजा पर सोमवार देर रात 1 बजे का है। हादसे में टोलकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। इस मामले में घायल टोलकर्मी के ताऊ के लड़के एकोलासी सुरोठ (करौली) निवासी सुखवीर सिंह जाट की ओर से डांगियावास थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

रिपोर्ट में सुखवीर सिंह ने बताया कि वह और घायल उसके चाचा का लड़का दीपक (25) दोनों डांगियावास टोल पर काम करते है। पिछले 3 महीने से वे इसी टोल पर तैनात है। सोमवार की रात दोनों टोल पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी बीच स्पीड में कार टोल के बैरिकेड को तोड़ती हुई आई और उसके भाई को चपेट में ले लिया है। सुखवीर ​ने बताया कि कार इतनी स्पीड में थी कि चंद सेकेंड में ही वह टोल से काफी दूरी पर जा चुकी थी। टोल मैनेजर विकास ने बताया कि 3 महीने पहले ही ये टोल शुरू हुआ है। दीपक की हालत गंभीर है और उसका इलाज एम्स में चल रहा है। उन्होंने बताया कि कार के मालिक के बारे में जानकारी जुटा रहे है लेकिन कार का नंबर आरजे-22 सीए-7215 है।

टक्कर के बाद खड़ा भी नहीं हो पाया घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही अन्य टोलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस पर घायल युवक को एम्स लेकर पहुंचे थे। इसके बाद सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि घायल युवक टोल कैबिन के पास खड़ा था। कार सवार घायल को घसीटते हुए आगे बढ़ा। हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर के बाद वह उठ भी नहीं पाया। कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज से कार ड्राइवर के नंबर पता लगाए। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?