हॉस्पीटल के वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
राजसमंद में कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने आरके पहुंच कर हॉस्पीटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वार्डो में जाकर मरीजों से बातचीत की फीडबैक लिया। कलेक्टर इस बार सुबह के बजाय सोमवार देर शाम अचानक हॉस्पीटल पहुंचे जहां सीएमएचओं डॉ हेमंत बिंदल एवं पीएमओ डॉ रमेश रजक ने हॉस्पीटल के प्रमुख विभागो का अवलोकन करवाया। इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलक्टर असावा ने पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड, आईसीयू और इमरजेंसी सहित प्रमुख विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान असावा ने निशुल्क दवा वितरण योजना, लैब और निशुल्क जांच सेवाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर जानकारी ली। दवाइयों का स्टॉक देखा, हॉस्पीटल में मौजूद डॉक्टर से महत्वपूर्ण विषयों पर बात की, हॉस्पीटल स्टाफ की उपलब्धता, संसाधनों की स्थिति और एम्बुलेंस सेवाओं के बारे में भी उन्होंने सीएमएचओ तथा पीएमओ से चर्चा की। उपचार के लिए आए मरीजों से भी संवाद कर अस्पताल की सेवाओं पर सीधा फीडबैक प्राप्त किया। अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों और पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए कलक्टर ने निर्देश दिए। बाद में बाल चिकित्सालय और जनाना वार्ड को विशेष तौर पर देखा।