ई-पेपर

मासूम की गर्दन जबड़े में दबाए बैठा था कुत्ता


दृश्य देख पिता के होश उड़े, इलाज के दौरान मौत; रमजान के महीने में MP से दरगाह आए थे

4 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच डाला। वह दरगाह के पास खेल रही थी। परिजन उसे ढूंढ़ते हुए पहुंचे तो उसके पिता ने देखा- एक कुत्ता उनकी बेटी की गर्दन दबाए बैठा था। 4 साल की मासूम के शरीर में कोई हरकत नहीं थी। कुत्ते को भागकर बच्ची को संभाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र स्थित मस्तान बाबा दरगाह का सुबह 8 बजे का है।

बच्ची के पिता नदीम से सुनिए इस हादसे की पूरी कहानी

नदीम (27) ने बताया- रमजान का महीना शुरू होते ही हम लोग मध्यप्रदेश के सागर से यहां उदयपुर में मस्तान बाबा दरगाह पर आ गए थे। आज शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब मैं यहां हैंडपंप पर नहा रहा था। इससे कुछ देर पहले ही मैंने बेटी रेशमा (4) को नहलाया था। इसके बाद बच्ची 100 मीटर दूर ही खेल रही थी। इसी दौरान कुत्ते उसे उठा कर ले गए और बुरी तरह नोच डाला।

नदीम ने बताया- कुछ देर बाद जैसे ही मुझे रेशमा की याद आई तो देखा वो आसपास नहीं थी। हमने मिलकर उसे ढूंढना शुरू किया। थोड़ी दूर जाकर देखा तो एक कुत्ता मेरी 4 साल की बेटी को मुंह में दबाए बैठा था। हम लोगों ने शोर मचाकर उस कुत्ते और उसके आसपास मौजूद कुत्तों को भगाया। ये दृश्य देख कर मेरा कलेजा फट पड़ा। इसके बाद रेशमा को लेकर तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद बच्ची की मां सहित पूरे परिवार में मातम छा गया। इधर सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को मॉर्च्युरी शिफ्ट कराया। जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया।

बच्ची का शव देख सिहर उठा पिता

पिता नदीम ने बताया कि मेरी बच्ची की डेडबॉडी को मुझसे देखा नहीं गया। कुत्तों ने मेरी बच्ची की गर्दन को बुरी तरह नोचा हुआ था। इसके अलावा उसके हाथ और पेट पर गहरे घाव कर दिए थे। जिससे शरीर से बहुत ज्यादा खून बह गया। नदीम के 3 बच्चों में रेशमा दूसरे नंबर की थी। उनके 5 साल का लड़का अयान और 2 माह का बेटा दानिश है। नदीम ने बताया कि उनका पूरा परिवार हर साल रमजान के माह में उदयपुर जाता है। यहीं रहकर घर—घर से खाना मांगकर खाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?