मेट्रो ड्रीमलैंड मेले में 1500 किलो का डायनासोर, फूड और शॉपिंग का लुत्फ उठा सकेंगे
जोधाणा पब्लिसिटी के तत्वावधान में सरकारी फतह स्कूल मैदान पर मेट्रो ड्रीमलैंड मेला शनिवार शाम शुरू होगा। जिसमें विभिन्न डिजाइन की ड्रेसेज, डेकोरेटिव आइटम्स सहित खाने-पीने की भी कई चीजें होंगी। इस बार मेले में सबसे खास दो स्टैच्यू रहेंगे। पहली 38 फीट लंबी और 25 फीट चौड़ी शिव प्रतिमा होगी। यह मेटल स्क्रैप से बनी सबसे बड़ी प्रतिमा होने के कारण एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। इसे 7 हजार किलो मेटल स्क्रैप से 15 लोगों की टीम ने 2 माह में तैयार किया।
दूसरा स्टैच्यू डायनासोर का होगा। जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि स्क्रैप से शिव प्रतिमा और डायनासोर तैयार किए गए हैं। डायनासोर का वजन 1500 किलो है। इसकी लंबाई 33 फीट और ऊंचाई 13 फीट है। इसमें पुरानी पॉलिश, पेंट के रंंग-बिरंगे डिब्बे, बाइक-स्कूटर के शॉकर, साइकिल की बैंरिंग और बाइक की चेन जैसे स्क्रैप का मिश्रण इस्तेमाल किया है। जशिव प्रतिमा पिछले साल जोधपुर में हस्तशिल्प मेले में तैयार की थी। फतह स्कूल मैदान पर शनिवार से लगने वाले मेले में ये प्रदर्शन का केन्द्र रहेंगे।
फूड जोन में उठाएंगे लुत्फ
जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि शॉपिंग के इस महाकुंभ में झूलों की अलग-अलग रेंज सहित मनोरंजन, शॉपिंग जोन, फूड जोन में भी लुत्फ उठाया जा सकेगा। मेले में लोग परिवार के साथ खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी आनंद ले सकेंगे। यहां एक ही छत के नीचे हर तरह के उत्पाद मिलेंगे। वहीं फूड जोन में कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे।