ई-पेपर

बदमाशों ने लिफ्ट देकर किया गैंगरेप


चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी महिला, प्रतापनगर थाना क्षेत्र का मामला

उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गैंगरेप का मामला सामने आया है। कार सवार चार बदमाशों ने प्रतापनगर चौराहे से एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर लिया। सभी उसे देबारी ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की और दो बदमाशों ने चलती कार में गैंगरेप किया। बाद में महिला पर सरिये से हमला कर घायल किया और डबोक में गीतांजली कॉलेज के पास कार से फेंककर फरार हो गए।

दो बदमाशों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद कार लेकर डबोक की तरफ जाने लगा। इस दौरान पीछे बैठे दो बदमाशों ने मारपीट की और कार में ही दोनों ने गैंग रेप किया। इसके बाद डबोक स्थित गीतांजली कॉलेज के पास ले जाकर सरिये से पीटा। इससे मुंह और सिर पर चोटें आईं। बाद में महिला को सुनसान जगह पर कार से बाहर छोड़कर फरार हो गए।

मामला बुधवार देर रात का है मामले के अनुसार 40 वर्षीय महिला बुधवार को किसी काम से प्रतापनगर आई थी। वहां से वापस घर जाने के लिए रात 9 बजे चौराहे पर किसी साधन का इंतजार कर रही थी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई वाहन नहीं मिला। इस बीच, वहां से निकल रही एक कार से उन्होंने लिफ्ट मांगी। कार में चार युवक बैठे थे। महिला ने उनसे देबारी टी प्वाइंट पर छोड़ने को कहा। कार चालक ने उन्हें पीछे बैठाया। कुछ देर में टी प्वाइंट पर पहुंच गए। यहां महिला ने उतारने को कहा तो चालक ने कार नहीं रोकी। कुछ आगे जाने पर बदमाशों ने कार रोकी तो महिला उससे निकलकर भागने लगी।

बेहोश हो गई महिला, होश आने पर होटल गार्ड को बताया महिला से मारपीट के बाद सुनसान स्थल पर फेंके जाने के दौरान वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश आया तो वे कॉलेज गेट पर पहुंची। जहां गार्ड ने पानी पिलाया। वहां से पैदल होटल राइजिंग पर पहुंची और गार्ड को घटना बताई। सूचना पर डबोक थाना पुलिस पहुंची और हॉस्पिटल पहुंचाया। अपहरण प्रतापनगर थाना चौराहे से होने के कारण प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़िता का एमबी हॉस्पिटल में मेडिकल कराया और गैंगरेप, अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया। पुलिस चारों बदमाशों की तलाश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?