नागौर के युवक को युवती विला ले गई और वहां से अपहरण, 15 लाख की फिरौती मांगने वाले पांच को पकड़ा
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर नागौर के एक युवक की उदयपुर की युवती से दोस्ती हुई। युवक उससे मिलने उदयपुर आया और युवती उसे एक विला में ले गई जहां खाना खाया और इस बीच वहां आए कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उदयपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पांच जनों को पकड़ा है। उदयपुर की सुखेर पुलिस ने दर्ज मामले में जांच की और सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के मालिक से पूछताछ के बाद इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर के सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि नागौर के ढावा (कुचेरा) निवासी शिवनारायण पुत्र रामस्वरुप वैष्णव 28 मई को स्थानीय थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 27 मई के दिन नागौर से अपने दो दोस्तों के साथ उदयपुर आया था। इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी उदयपुर में रहने वाली समीरा उर्फ डेजी पठान नाम की लडकी से दोस्ती हुई थी।
रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि जहां उसको लेकर गए वहां उसके हाथ-पांव बांधकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए झूठे ड्रग्स के केस मे फंसा देने और जान से मारने की धमकी दी। 28 मई को इन आरोपियों ने शाम चार बजे युवक को छोड़ दिया और शिवनारायण सीधे ही सुखेर पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताते हुए रिपोर्ट दी।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सबसे पहले शिवनारायण से उस विला के बारे में जानने की कोशिश की लेकिन उसने कहा कि वह उदयपुर की लोकेशन के बारे में कुछ नहीं जानता। पुलिस ने जहां उसे आरोपियों ने छोड़ा वहां लेकर गई।
पुलिस ने उस जगह आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते हुए फुटेज देखे तो एक कार दिखी और उसके नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। जांच में सामने आया कि उक्त नंबर वाली कार किराए पर देने वाली कंपनी की थी। पुलिस किराए देने वाले संचालक से पूछताछ की तो सामने आया कि 17 मई को इस कार को सजर अली नाम के व्यक्ति ने किराए पर ली थी। पुलिस सजर के घर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला।
पुलिस को सूचना मिकी कि सजर और अन्य साथी उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर कविता की तरफ है। पुलिस ने कविता में दबिश देकर सजर अली सहित पांच लोगों से पूछताछ की तो पहले तो घटना को लेकर टालते रहे लेकिन बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो घटना को स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में उत्तरी खांजीपीर निवासी सजर अली (24) पुत्र जाफर अली, दीवान शाह कॉलोनी सूरजपोल निवासी नईम शेख (27) पुत्र निजामुद्दीन शेख, फारूख आजम कॉलोनी अंबामाता निवासी मोहम्मद सरफराज उर्फ बाबू उर्फ मक्खी (25) पुत्र मोहम्मद सलीम, दीवान शाह कॉलोनी सूरजपोल निवासी सोहेल खान (27) पुत्र मोहम्मद शब्बीर और उदयपुर चौराहा देबारी निवासी आगोश अली उर्फ छोटू (25) पुत्र रफाकत अली को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया और महिला की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में थानाधिकारी राजावत के साथ हैड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई, जगदीश मेनारिया, कांस्टेबल धनराज, अचलाराम, ओमप्रकाश शामिल थे।