डिप्टी मेयर ने यूडीएच मंत्री से कहा- शहरी विकास के काम हो रहे प्रभावित
सीईओ का पद 3 महीने से खाली
डिप्टी मेयर पारस सिंघवी ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिख अधिकारी को नियुक्ति की मांग की है। सिंघवी ने बताया कि स्मार्ट सिटी सीईओ पद लगभग 3 महीने से रिक्त है।
सिंघवी ने बताया कि इससे शहर में होने वाले कार्य की गुणवत्ता और कार्य पूर्ण होने की समयावधि में समस्या हो रही है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों द्वारा पिछले कई समय से लगातार मंद गति से कार्य करवाया जा रहा है।
उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी में सीईओ पद पर किसी अधिकारी को पोस्टिंग नहीं देने से शहरी विकास का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में नगर निगम के डिप्टी मेयर ने सरकार तक यह बात पहुंचाई है।
स्मार्ट सिटी के कामों के लिए नीतिगत कई फैसले पर सीईओ की जिम्मेदारी तय है। ऐसे में कामकाज प्रभावित हो रहा है, स्थायी सीईओ नहीं होने से सतत निगरानी भी नहीं हो रही है।