ई-पेपर

तीन साल से फरार चल रहे ईनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा


अवैध हथियार पिस्टल व कारतूस बेचना स्वीकारा, निम्बाहेड़ा में लूट के मामले में भी फरार

उदयपुर की अंबामाता पुलिस ने करीब तीन साल से फरार चल रहे एक ईनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले चल रहे है।

थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखबीरी तंत्र व तकनिकी सहायता से कार्रवाई करते हुए लम्बे समय से लूट और आर्म्स अधिनियम के कुल छह प्रकरणों में वांछित 5000 का ईनामी आरोपी हिस्ट्रीशीटर उदयपुर के सज्जन नगर, कच्ची बस्ती निवासी 22 साल का फैयाज खान पुत्र मोहम्मद अजीज को डिटेन कर पुछताछ की गई।

पुलिस को पुछताछ के दौरान उसने अवैध हथियार पिस्टल व कारतूस बेचना स्वीकार किया जिससे अवैध आर्म्स के प्रकरण में गिरप्तार किया गया। फैयाज से गहनता से हथियार खरीद फरोख्त के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश और शातिर प्रवृति का होने के साथ ही अम्बामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो लगातार फरार था। आरोपी के खिलाफ उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, बलात्कार एवं अवैध हथियार के कुल 13 प्रकरण दर्ज है।

आरोपी थाना अम्बामाता क्षेत्र में फरवरी 2023 में मस्तान बाबा रोड पर एक व्यापारी को पिस्टल दिखाकर 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया था। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेडा सदर पुलिस थाना में तीन साल से लूट के मामले में फरार चल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?