रोहतक से पकड़कर उदयपुर लाई पुलिस, 80 लाख का सोना लूटकर की थी हत्या
9 दिन पहले अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स के यहां हुई लूट और उसकी हत्या के मामले में भूपालपुरा थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपी संदीप चौधरी को हरियाणा के रोहतक से पकड़कर कर उदयपुर ले आई है। डीएसटी और पुलिस की टीमें बीते दिनों से आरोपियों के रोहतक स्थित उनके निवास, परिचितों के घरों और आसपास ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
पुलिस आरोपी संदीप चौधरी से पूछताछ में जुटी है जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ये पता करेगी कि उन्होंने इससे पहले कितनी लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिया। साथ ही इस मामले में उनके साथ और किन लोगों की भूमिका रही है।
बता दें, 3 आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। जिसमें से एक आरोपी सीआईएसएफ जवान विकास चौधरी निवासी रोहतक हरियाणा को घटना के दिन लूट के बाद भागते हुए गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक आरोपी आशीष चौधरी अब भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
सीआईएसएफ जवान भी शामिल था
गिरफ्तार आरोपी विकास चौधरी को दो दिन पहले भूपालपुरा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से फिर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि हत्या-लूट के आरोपी रोहतक हरियाणा निवासी विकास पुत्र विजेन्द्र सिंह चौधरी को बुधवार को फिर गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले की जांच करेगी।
इससे पहले पुलिस आयड़ निवासी मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शरीफ छीपा से आरोपी की शिनाख्त करवा चुकी है। विकास ने 21 मार्च को लूट-हत्या के बाद भागते हु चारभुजा मंदिर की गली में साजिद पर फायर कर स्कूटी छीनकर भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी विकास को 1 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है।