आर्णवी के अंग्रेजी में 100 में से 100, बोलीं- मैंने तबीयत से पत्थर उछाला था
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। इस बार उदयपुर का रिजल्ट 87.44% रहा, पिछले साल से 1.71% ज्यादा है। जिले का प्रदेश में 48वां स्थान रहा। उदयपुर का रिजल्ट कोरोना काल वाले सत्र 2020-21 (99.08%) को छोड़कर 9 साल में सर्वाधिक है। इसके बावजूद उदयपुर न सिर्फ प्रदेश के, बल्कि संभाग के दूसरे जिलों से भी पीछे है। इस संभाग से राजसमंद (94.74) प्रदेश में 16वें, भीलवाड़ा (90.75) 39वें और चित्तौड़गढ़ (90.58%) 42वें नंबर है।
10616 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन से पास
जिले में 10616 स्टूडेंट प्रथम श्रेणी से पास हुए, जिसमें 5856 छात्राएं और 4760 छात्र हैं। वहीं, द्वितीय श्रेणी 11585 पास हुए। इनमें 5634 छात्राएं और 5951 छात्र थे। वहीं, तृतीय श्रेणी में कुल 3210 स्टूडेंट में 1366 छात्राएं और 1844 छात्र शामिल थे।
पार्थ ने हासिल किए 98.17 प्रतिशत अंक
वरदान सी.सै. स्कूल सेक्टर—14 के छात्र पार्थ चित्तौड़ा ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उन्हें मैथ और संस्कृत मे 100 में से 100 अंक मिले हैं। पार्थ ने बताया कि उनके पिता सुधीर चित्तौड़ा प्राईवेट कम्पनी में इंजीनियर है। इसके अलावा फैमिली में माता विनीता चित्तौड़ा और बड़ी बहन कोमल चित्तौड़ा है। छात्र ने बताया कि उन्होंने रोज 4 से 5 घंटे तक पढ़ाई की। माइंड फ्रेश रखने के लिए थोड़ा बहुत सोशल मीडिया का भी यूज करते थे। वे ज्यादातर दिन में ही स्कूल से आकर पढ़ाई करते थे। देर रात में पढ़ाई नहीं करते थे। रात को प्रोपर नींद लेते थे। छात्र का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। उन्होंने भावी स्टूडेंट को मैसेज देते हुए कहा कि रेस्ट के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। लगातार पढ़ाई नहीं करनी चाहिए लेकिन पढ़ाई में नियमितता जरूरी है।
आर्णवी बोली मैंने तो तबीयत से पत्थर उछाला
- उदयपुर की आर्णवी शर्मा के 95.83 प्रतिशत बने। आलोक स्कूल टॉप करने वाली छात्रा आर्णवी की मां श्वेता शर्मा उदयपुर के फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में लेक्चरर हैं।
- आर्णवी कहती है कि कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। मुझे नहीं पता आसमां में छेद हुआ या नहीं लेकिन जो मैंने जो पत्थर उछाला वो बहुत तबियत से उछाला।
- पढ़ाई में मेरे माता—पिता ने पूरी मदद की। मां ने साल के शुरू से ही मेरा पूरा शेड्यूल बनाया और मोबाइल से कैसे दूर रहना आदि के बारे में गाइड किय। आर्णवी के अंग्रेजी में 100 में से 100 नंबर आए। पिता प्रिंस डायमंड बिजनेसमैन हैं।