चांदी के सिंहासन पर विराजे मोतीडूंगरी गणेश; त्रिनेत्र गणेश की राह में उफान पर बनास
आज प्रदेश के मंदिरों में गणेश चतुर्थी की धूम है। गणेशोत्सव को लेकर मंदिरों में उत्सव का माहौल है। जयपुर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में तीन दिवसीय मेला चल रहा है। मंदिर में दर्शन के लिए दूर दूर से पदयात्री देर रात से ही आने शुरू हो गए। मंदिरों में सुबह ही भगवान के अभिषेक के बाद पट खोल दिए गए। दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी हुई हैं।
जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का मेला भरा है। सुबह मंगला आरती से ही भक्तों की कतारें देखी जा रही हैं। महंत पंडित कैलाश शर्मा ने बताया- भगवान को सोने का मुकुट, नौलखा हार पहनाया है। चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया है। दर्शन के लिए 6 लाइन बनाई गई हैं।
रामनिवास बाग में वाहन पार्क करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के आसपास तक लाने के लिए बस-ई रिक्शों की व्यवस्था की है। बस से दर्शनार्थी को त्रिमूर्ति सर्किल तक आ सकेंगे। आगे पैदल जाना होगा। दूसरे पार्किंग स्थलों पर ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी। मंदिर की ओर से 30 ई-रिक्शा लगाए हैं।
यहां रूट बंद- त्रिमूर्ति सर्कल से जेडीए सर्कल के बीच, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्म सिंह सर्कल से गणेश मंदिर की तरफ वाहनों का आवागमन बंद है। नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्कल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी पॉइंट की ओर से डायवर्ट किया है।
यहां पार्क न करें वाहन- त्रिमूर्ति सर्कल से राजापार्क चौराहा तक गोविंद मार्ग और रामबाग चौराहा से जेडीए चौराहा तक, जेडीए चौराहा से तुलसी सर्कल तक,आरोग्य पथ से गांधी सर्कल (जेएलएन मार्ग पर), पृथ्वीराज टी पाॅइंट से रामबाग तक (टोंक रोड), पार्किंग बैन है।
यहां पार्क करें वाहन पार्क
सुबोध कॉलेज, जेएलएन मार्ग, यूनिवर्सिटी कैंपस, जेडीए सर्कल से यूनिवर्सिटी कैंपस तक सर्विस लेन में, धर्मसिंह सर्कल से मोती डूंगरी रोड तक, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल के पहले जेएलएन मार्ग की सर्विस में एक लाइन में और रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग में।
कल निकलेगी शोभायात्रा- रविवार को भगवान श्रीगणेश शहर भ्रमण पर निकलेंगे। मोती डूंगरी गणेश मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह मोती डूंगरी मंदिर से एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पहुंचेगी।
शुक्रवार को सिंजारा पर्व मनाया गया
शुक्रवार को चांदपोल के परकोटा गणेश मंदिर में महिला मंडल की ओर से भजन व गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ। महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाई। इस दौरान गणेशजी को भी मेहंदी अर्पित की गई और भोज लगाया गया। भजनों पर महिलाएं जमकर झूमीं।