ई-पेपर

अप्रैल में उदयपुर आने वाले पर्यटकों में कमी आई


मार्च महीने की तुलना में डेढ़ लाख भी नहीं आए, विदेशी टूरिस्ट आधे से ज्यादा घटे

उदयपुर में अप्रैल महीने में टूरिस्ट का आंकड़ा कम हुआ। मार्च महीने की तुलना में कुल पर्यटक डेढ़ लाख भी पहुंच नहीं पाए जबकि मार्च में इससे ज्यादा टूरिस्ट यहां थे। अब गर्मियों की छुट्टियों से पर्यटकों की संख्या मई और जून महीने में अच्छी रहने की उम्मीदें हैं। टूरिज्म​ डिपार्टमेंट की और से जारी आंकड़ों के अनुसार, उदयपुर में मार्च महीने में कुल टूरिस्ट 1,66,634 आए थे। जबकि अप्रैल महीने में यह आंकड़ा मात्र 1,02,509 पर जाकर ही रुक गया। अप्रैल महीने में देसी 94000 और विदेशी टूरिस्ट 8509 ही आए।

पर्यटकों की संख्या कम होने के पीछे टूरिज्म से जुड़े जानकारों का मानना है कि अप्रेल महीने में लोकसभा चुनाव होने से हाईवे से लेकर शहर में प्रवेश के दौरान चल रही चेकिंग से भी टूरिस्ट रुके। गुजरात हाईवे से ज्यादा टूरिस्ट का आना रहता है लेकिन चुनावी माहौल के चलते टूरिस्ट की यात्रा प्रभावित होती ही है। इसके अलावा परीक्षा का समय भी एक कारण माना जा रहा है। बात अप्रैल 2023 की करें तो तब 1 लाख 23 हजार 654 पर्यटक यहां आए थे उनमें से 1.16 लाख देसी और 6754 विदेशी थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?