सोना फिर 73 हजार रुपए के पार निकला, चांदी 3,250 रुपए महंगी हुई
इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 6 मई को सोना 71,621 रुपए पर था, जो अब, यानी 11 मई को 73,008 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,387 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी की बात करें तो ये अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ये 80,965 रुपए पर थी, जो अब अपने ऑल टाइम हाई 84,215 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं इस हफ्ते इसकी कीमत 3,250 रुपए बढ़ी है।
सोने का भारतीय संस्कृति में एक अलग स्थान है। यह विभिन्न उत्सवों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खासकर शादी के मौसम और दिवाली के दौरान। जैसे-जैसे ये शुभ अवसर नजदीक आते हैं। सोने की मांग बढ़ने लगती है, जिससे इसकी कीमत पर दबाव बढ़ जाता है। आज अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए आज इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
75 हजार तक जा सकता है सोना
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार जून से फिर शादियां शुरू हो जाएंगी, इससे सोने की डिमांड में तेजी आएगी। इससे आने वाले दिनों में सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 85 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।