गर्म हवा के बीच टूरिस्ट प्लेस भी सूने, सड़कों पर पानी का छिड़काव
उदयपुर में गर्मी का कहर जारी है। तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसका असर उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर साफ देखने को मिल रहा है। नौतपा के तीसरे दिन आज धूप की तपन और बढ़ने की संभावना है। उदयपुर में बीते दिनों से दिन का तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच बना हुआ है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं।
रेड लाइट पर छाया का इंतजाम
उदयपुर में भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम की ओर से शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है। देहलीगेट चौराहे पर वाहन चालकों को गर्मी से राहत देने के लिए टेंट लगाया गया है। रेड लाइट होने पर जब वाहन चालक यहां रुकते हैं तो उन्हें छाया उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
आंधी में उड़े बिजली के पोल
एक दिन पहले उदयपुर के जयसमंद और कुराबड़ ब्लॉक में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। तेज आंधी की वजह से इन क्षेत्रों में कई जगह बिजली के पोल और पेड़ गिर गए, जिसके कारण कई गांवों में बिजली गुल हो गई, जो देर रात तक दुरुस्त नहीं हो पाई। बिजली नहीं आने के कारण ग्रामीण परेशान होते रहे।