JDA ने तैयार किया 2 एलिवेटेड रोड, 4 फ्लाई ओवर, 3 रेलवे ओवरब्रिज का प्लान
जयपुर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण एक्टिव हो गया है। जेडीए के अधिकारियों ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए दो नए एलिवेटेड रोड, चार फ्लाई ओवर, तीन रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के साथ ही सड़कों को चौड़ा करने और नए गार्डन विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है। इसकी अनुमानित लागत 2200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। ऐसे में इन प्रोजेक्ट्स को जेडीए अधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद आला नेताओं के साथ चर्चा के बाद शुरू किया जाएगा।
टोंक रोड और फागी रोड के बीच सड़क का निर्माण की स्टडी होगी
इसके साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से टोंक रोड और फागी रोड के बीच 30 किमी लंबाई में सड़क निर्माण की फिजिबिलिटी स्टडी करवाई जाएगी। इसके साथ ही 25 करोड़ रुपए की लागत से मौजूदा वित्तीय वर्ष में 50 किलोमीटर की लंबाई में सेक्टर सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। 8 करोड़ रुपए की लागत से इस मानसून में जेडीए की भूमि, सड़क किनारे और अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। जबकि 40 करोड़ रुपए की लागत से जयसिंहपुरा बास जीरोता में द्रव्यवती नदी के पास 21.42 हैक्टेयर भूमि पर 40 करोड़ रुपए की लागत से नगर वन विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
दरअसल, फिलहाल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लागू है। इसकी वजह से सरकार इस वक्त ना तो नया प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकती है। ना ही किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकती है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सरकार नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर सकती है। माना जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी इसी साल पूर्ण बजट भी पेश कर सकती है। ऐसे में जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकतर प्रोजेक्ट की घोषणा बजट में संभव है।