जयपुर में पकड़ी गई 70 लाख की शराब, दो तस्कर भी हुए गिरफ्तार
जयपुर में अवैध शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा गया है। इसके साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान कंटेनर से शराब के करीब 580 कार्टन जब्त किए हैं। इनकी बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी यह शराब हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे थे। जिन्हें दौलतपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- मादक पदार्थ व अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमे एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध रूप से शराब परिवहन और बेचने पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए धड़पकड़ की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे।
देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी की एनएच- 48 एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की तरफ से आ रहे हरियाणा नंबर के ट्रक में शराब भरी हुई है। इस पर पुलिस टीम ने ट्रक रुकवाया। चालक ने ट्रक में चिप्स होना बताया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर ने चिप्स के कार्टन के साथ अवैध शराब होना बताया। इस पर ट्रक को चैक कर शराब के 580 कार्टन जब्त किए गए।
पहले भी इस रूट से शराब सप्लाई कर चुके बदमाश
टीम ने ट्रक कंटेनर ड्राइवर ग्रवीर सिंह पुत्र बलवेन्द्र सिंह निवासी बस्ती मौहम्मदशाह वाली पुलिस थाना ममघोट जिला फिरोजपुर पंजाब और खलासी जसवीर सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी गांव किली, सोढी वाला पुल नहर के पास, पुलिस थाना लखाकेबराम जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने पहले भी शराब इस मार्ग से गुजरात और मुंबई ले जाना बताया। आरोपी कहां से यह शराब लेकर आया। इसे लेकर पूछताछ की जा रही हैं।